Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक विवादास्पद आदेश निकालना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर आदेश वायरल होने के बाद सतीश कुमार सहरिया को सस्पेंड कर दिया गया. आरोप है कि युवा मित्रों को ट्वीटर पर 10-10 और फेसबुक पर 5-5 डमी अकाउंट बनाकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया था. सहायक निदेशक की ओर से जारी किया गया आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.


बीजेपी नेता ने डीजीपी से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग


आदेश आने के बाद डमी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने पर विवाद छिड़ गया. बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए प्रदेश प्रदेश सरकार को घेरा. प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने आपीसी की धारा 419 के तहत अपराध और आईटी एक्ट का उल्लघंन बताया. विवाद बढ़ता देख आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहरिया को सफाई देनी पड़ी. लेकिन तब तक मामला बहुत बढ़ गया था. बीजेपी प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने पुलिस महानिदेशक एमए लाठर से मुलाकात कर शिकायत की और उचित कार्रवाई करने की मांग की.


फर्जी सोशल मीडिया पर योजनाओं के प्रचार प्रचार का मामला


गोठवाल का कहना है कि राज्य सरकार योजनाओं का फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करवाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने विशेष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. पूरे दिन चले घटनाक्रम के बाद निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया.




Jodhpur News: त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, बैठक में लिए गए ये फैसले


आदेश वायरल होने के बाद सहायक निदेशक किए गए सस्पेंड


आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहरिया ने 3 अगस्त को युवा मित्रों के लिए जारी किया था. आदेश के बाद विवाद छिड़ गया और विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर योजनाओं का प्रसार प्रसार करने का आरोप लगाया. सांख्यिकी विभाग का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहायक निदेशक को सस्पेंड करने का फरमान जारी हो गया. 


Rajasthan: हर गांव में बनाये जाएंगे अमृत सरोवर, किनारों पर फुलवारी के साथ बनेंगे वॉकिंग ट्रैक