Jodhpur News: जोधपुर में 6 अगस्त को मेहंदी का पर्व, 8 व 9 अगस्त को मुहर्रम की रात और 12 अगस्त को फूलप्याला के पर्व होने वाला है. इन सभी त्योहारों को अमन-चैन के साथ मनाए जाने के लिए संकल्प व्यक्त किया गया. इन पर्वों को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के सिलसिले में एक बैठक की गई. गुरुवार को रतनाडा पुलिस लाइन परिसर स्थित सरदार पटेल सभागार में यह बैठक आयोजित किया गया था.


बैठक  में उपस्थित लोग


बैठक में विनीत कुमार बंसल, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात), पुलिस उपायुक्त गौरव यादव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चैन सिंह महेचा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचंद्र गरवा सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, उपस्थित थे. वहीं इस आयोजन में विभिन्न विभागें के अधिकारीगण, शहर काजी सहित संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारी, समाजसेवी और समाज के मौज़िज गणमान्य के व्यक्ति भी उपस्थित थे.


इस बैठक में उत्तेजक भाषा और नारों का प्रयोग न करने और सोशल मीडिया पर कोई अवांछित टिप्पणी न करने का भी आग्रह किया गया. साथ ही पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना है.


आयोजन के लिए बेहतर व्यवस्था


इन अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि सामाजिक प्रतिनिधियों एवं आयोजनों से संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारियों आदि के दिए सुझाव पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही आयोजनों से संबंधित सभी स्थानों पर आवश्यक सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी निर्धारित मार्ग एवं स्थान पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखेंगे और आयोजन से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय व संवाद रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने को कहा गया.


व्यवस्थाओं के लिए विभागों को निर्देश


जिला कलेक्टर रामचंद्र गरवा ने कहा कि प्रशासन इन आयोजनों से संबंधित व्यवस्था करने के लिए तैयार है. सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है. बैठक में संभागियों ने एक स्वर से कहा कि प्रशासन का हमेशा सहयोग करते हुए जोधपुर की अमन-चैन की परंपरा को बरकरार रखने के लिए सभी कृत संकल्पित हैं. इस दौरान मुहर्रम के लाइसेंसधारियों, अखाड़ा लाइसेंसधारियों आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan News: राजस्थान में मिलेंगी बंपर नौकरियां! इन विभागों में निकली एक लाख पदों पर भर्ती


Rajasthan: 'स्वास्थ्य सेवाएं फ्री हैं अगर किसी ने पैसे लिए तो खैर नहीं'- मंत्री परसादी लाल मीणा