Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित देशभर में प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में मंदिर के भंडारे की राशि भी बढ़ती जा रही है. इस बार भंडारे की नगद राशि और सोना चांदी के जेवर ने रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले साल इसी तिथि को निकली राशि से दो गुना राशि निकली है. 


मंदिर में इस राशि की गणना के लिए चार राउंड यानी 4 दिन काउंटिंग हुई. इसके बाद रिकॉर्ड राशि प्राप्त हुई है. बता दें, सांवलिया जी मंदिर में प्रति माह भंडारे की राशि की काउंटिंग होती है. हर माह करोड़ों रुपये में नगद और सोना चांदी के जेवर निकलते हैं. आइए जानते हैं कितनी राशि निकली इस बार.


पहले चरण में निकले 5.60 करोड़ रुपये
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में मंगलवार को भगवान श्रीसांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को राजभोग की आरती के बाद भंडार खोला गया था. प्रथम चरण की गणना मंगलवार को पूर्ण हुई थी, जिसमें 5.60 करोड़ रुपये निकले थे. भंडार से प्राप्त राशि की गणना में से शेष बची राशि की गणना ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद शुरू हुई. 


अंतिम चरण में इतनी निकली राशि
चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से निकली दान राशि की गणना चार चक्रों में शनिवार को पूरी हुई. मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर एवं सीईओ व एडीएम प्रशासन राकेश कुमार की उपस्थिति में खोले भंडार के चौथे चरण की गणना मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल सोनी सहित अन्य के सानिध्य में हुई. अंतिम दिन की गणना में 31 लाख 66 हजार 076 रुपयों की गणना की गई. इससे पहले के तीन चरणों में 12 करोड़ 80 लाख 15 हजार रुपये की गणना की जा चुकी है. 


ऐसे में मंदिर के भंडार से कुल इस माह 13 करोड़ 11 लाख 81 हजार 76 रुपये. इसके अलावा कार्यालय एवं भेंट कक्ष में नगद एवं ऑनलाइन 4 करोड़ 81 लाख 35 हजार 899 रुपए नगद प्राप्त हुए. 


पिछली बार से दो गुना
सोना चांदी के आभूषणों की बात करें तो भेंट कक्ष से 33 ग्राम 500 मिली ग्राम सोना और 71 किलो 500 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई. वहीं, भंडार से 668 ग्राम सोना एवं 17 किलो 200 ग्राम प्राप्त हुई. ऐसे में कुल राशि पिछली बार से दो गुना होकर कुल 17.93 करोड़ रुपये प्राप्त हुई है. वहीं कुल 701 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना, 88 किलो 700 ग्राम चांदी मिली. 


एक माह में निकलने वाली राशियों में यह अब तक सबसे ज्यादा है. बता दें कि पिछले साल इसी अमावस्या पर खोले गए भंडार से 9 करोड़ 79 लाख रुपये और ऑनलाइन व भेंट कक्ष से 83 लाख 91 हजार रुपये की प्राप्ति हुई थी.


यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के सामने राहुल गांधी क्यों नहीं लड़ रहे चुनाव? अशोक गहलोत ने बताई बड़ी वजह