Sachin Pilot on CM Face of Rajasthan: राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों के मन में राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री को लेकर जुड़े सवालों को जानने की उत्सुकता बढ़ रही है. अक्सर लोगों के जहन में ये सवाल आ ही जाता है कि राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में वापसी करती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, अशोक गहलोत या सचिन पायलट. वहीं आज एक बार फिर पायलट से ये सवाल किया गया. 


प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि ये सही समय आने पर कांग्रेस आलाकमान तय करेगा. हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पायलट ने कहा था कि आलाकमान को राजस्थान कांग्रेस से जुड़े मुद्दों को जल्द सुलझाने चाहिए. उनके इस बयान ने प्रदेश की सियासी हल्कों में हलचल पैदा कर दी थी.


न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था, "कांग्रेस प्रमुख, अनुशासनात्मक समिति तत्कालीन पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ खुली अवहेलना के संबंध में निर्णय में 'विलंब' का सबसे अच्छा जवाब दे सकते हैं. अनुशासन और पार्टी के रुख का अनुपालन सभी के लिए समान है, व्यक्ति बड़ा हो या छोटा." 


'कार्रवाई में देरी क्यों'
अपने इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. राजस्थान पर फैसला जल्द किया जाना चाहिए ताकि चुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार किया जा सके." पायलट ने कहा कि पिछले साल विधायक दल की बैठक उस वक्त की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के कहने पर बुलाई गई थी. बैठक में जो भी होता ये अलग बात है लेकिन बैठक होने ही नहीं दी गई. ऐसे में बैठक नहीं होना पार्टी के निर्देश की अवहेलना थी. फिर भी उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में देरी हो रही है.


पार्टी को दिया संदेश
सचिन पायलट ने ये बयान ऐसे ही नहीं दिया है, इस बयान के जरिए उन्होंने पार्टी को अपना रुख साफ कर दिया है कि अगर पार्टी आलाकमान राजस्थान कांग्रेस के मुद्दे को और तूल देता है तो पार्टी को आने वाले चुनाव में नुकसान का सामना कर पड़ सकता है. इसके अलावा उन्होंने अपने इस बयान से विरोधियों को भी चेतावनी दे दी है. यही नहीं पायलट ने बयान से ये भी संदेश देना चाहते हैं कि अगर पार्टी आलाकमान राजस्थान में कांग्रेस से जुड़े मुद्दों को जल्द हल नहीं करता है वे दूसरे फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.


ये भी पढ़ें


Junaid-Nasir Murder Case: जुनैद-नासिर हत्याकांड पर सचिन पायलट ने दिया बयान, जानें क्या कहा?