Sachin Pilot on Junaid-Nasir Murder: हरियाणा के भिवानी में हुई भरतपुर के दो युवकों की हत्या के मामले में अब पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस हत्याकांड पर पायलट ने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी.


इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है. राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है. राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है.


बीजेपी पर निशाना साधा
बीजेपी को घेरते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में दो महीने पहले इन्हें हिंदू-मुस्लिम नजर आ रहा है. साथ ही पायलट ने दावा किया कि कर्नाटक में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे. इसके अलावा कर्नाटक में राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई, इसलिए इस तरह का मुद्दा ला रही है.


'लीडरशिप पर आलाकमान लेगा फैसला'
वहीं राजस्थान में कांग्रेस की लीडरशिपर को लेकर भी सचिन पायलट ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लीडरशीप के बारे आलाकामान सही समय पर फैसला लेगा. बता दें कि हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान पायलट ने आलाकमान से राजस्थान कांग्रेस से जुड़े मुद्दों को जल्द सुलझाने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई थी.


'कार्रवाई में देरी क्यों'
अपने इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. राजस्थान पर फैसला जल्द किया जाना चाहिए ताकि चुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार किया जा सके." पायलट ने कहा कि पिछले साल विधायक दल की बैठक उस वक्त की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के कहने पर बुलाई गई थी. बैठक में जो भी होता ये अलग बात है लेकिन बैठक होने ही नहीं दी गई. ऐसे में बैठक नहीं होना पार्टी के निर्देश की अवहेलना थी. फिर भी उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में देरी हो रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कटारिया को लेकर सीएम गहलोत बोले- अब राजस्थान में नहीं रहेगी 'भाई साहब' वाली बात, महामहिम हो गए