Rajasthan Politics News: सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा धौलपुर सभा में दिए गए बयानों पर पलटवार किया था. साथ ही उन्होंने नौजवानों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा (Padyatra) शुरू करने की बात कही थी.  सचिन पायलट बुधवार सुबह 11 बजे राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) मुख्यालय से सांकेतिक रूप से पदयात्रा शुरू करेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजे अशोक उद्यान में जनसभा को संबोधित कर जयपुर (Jaipur) की ओर कूच करेंगे.


यह पदयात्रा 5 दिनों में 125 किलोमीटर की दूरी तय कर जयपुर पहुंचेगी जिसमें बड़ी संख्या में पायलट समर्थकों और युवा बेरोजगारों के शामिल होने की संभावना है. पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा युवाओं के समर्थन में पेपर लीक, रोजगार तथा भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रहेगी. सचिन पायलट के नेतृत्व में युवाओं को, व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद दिख रही है. अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों के शामिल होने की संभावना है क्योंकि नकल गिरोह और पेपर लीक ये युवा परेशान हैं. उन्हें सचिन पायलट के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद दिखाई देती है. पूर्व में आरपीएससी मुख्यालय से पदयात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन सब इंस्पेक्टर भर्ती के साक्षात्कार के चलते अशोक उद्यान से पदयात्रा रवाना होगी. 


हजारों समर्थकों के जुटने की संभावना
अजमेर देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर ने बताया कि सचिन पायलट की पदयात्रा को लेकर युवाओं में उत्साह है. अजमेर में यात्रा की शुरुआथ में लगभग 12 हजार से अधिक समर्थकों के जुटने की उम्मीद है. इसको देखते हुए जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. अशोक उद्यान में सचिन पायलट के संबोधन के लिए मंच, पांडाल सहित समर्थकों के बैठने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. पदयात्रा के रास्ते में पेयजल, विश्राम सहित मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.


सचिन पायलट द्वारा शेयर किया गया पोस्टर बना चर्चा का विषय
जनसंघर्ष पदयात्रा को लेकर सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लगा एक पोस्टर चर्चा में है, इस पोस्टर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अशोक गहलोत का फ़ोटो गायब है. साथ ही कांग्रेस का चुनाव चिह्न पंजा भी गायब है. पोस्टर में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर लगी है. चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पायलट द्वारा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर ना लगाना कांग्रेस और आलाकमान से नाराजगी जाहिर करता है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: रहें अलर्ट! राजस्थान में बेमौसम की बारिश के बाद सताएंगे गर्म हवा के थपेड़े, 47 डिग्री तक जा सकता है पारा