Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है और अब सूरज की तीखी धूप अपना असर दिखाने लगी है . तापमान बढ़ने से लू का खतरा बढ़ गया है. कई जगह दिन का का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को से पार कर गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 15 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के भी आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी और  इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में अप्रैल महीने के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश से मौसम खुशनुमा बना गया था. लोगों को मई के पहले सप्ताह में रात को कूलर और पंखा बंद करना पड़ा था. रात को पंखे की हवा में भी ठंड का एहसास होने लगा था.  इस वजह इस बार कूलर और पंखा का बिजनेस करने वालों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है. कूलर का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार करोड़ों रुपये का नुकसान होगा क्योंकि कूलर की बिक्री जो कि अप्रैल और मई में शुरू होती है,  बेमौसम की बरसात ने कूलर की बिक्री नहीं होने दी है. 

15 दिनों तक तापमान 47 डिग्री तक रहने की संभावना मौसम विभाग के अनुसार लगभग 15 दिनों तक तापमान बढ़ोतरी होगी और तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. तापमान की बढ़ोतरी के साथ ही 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं. गर्म हवा से लू का खतरा भी पैदा हो  सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिना छाता लिए घर से बाहर न निकलें. तापमान में बढ़ोतरी को देखते हुए बुजुर्ग और बच्चों को विशेष ध्यान देना होगा. उन्हें घर से बाहर निकलने से पहले भरपूर पानी पीने की सलाह दी गई है. इसके अलावा अन्य पेय पदार्थों जैसे की जूस का ज्यादा सेवन करने कहा गया है. 

ये भी पढ़ें-

Jodhpur News: किसानों ने बैठक कर 16 मई को जयपुर कूच की रणनीति बनाई, इन मांगों को लेकर हो रहा है आंदोलन