राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने मोटर वेहिकल सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए होने वाली भर्ती का ऑफीशियल नोटिस जारी कर दिया है. ये भर्ती 197 पदों पर होगी, जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अगर आप भी आरएसएमएसएसबी के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. इससे आपको आवेदन के सारे नियम पता चल जाएंगे.


इस वेबसाइट पर करें चेक –


राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत निकली परिवहन विभाग की एसआई भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आपको आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 02 दिसंबर 2021 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 31 दिसंबर 2021. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से स्टेट डिपार्टमेंट के 197 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए परीक्षा 12 और 13 फरवरी 2021 को आयोजित होनी है.


महत्वपूर्ण तिथियां –


आरएसएमएसएसबी मोटर वेहिकल एसआई पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 02 दिसंबर 2021


आरएसएमएसएसबी मोटर वेहिकल एसआई पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 31 दिसंबर 2021


आरएसएमएसएसबी मोटर वेहिकल एसआई पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख – 12 और 13 फरवरी 2021


आवेदन शुल्क –


ओबीसी/ईबीसी के सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. बीसी/ईबीसी की नॉन-क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. राजस्थान के विशेष रूप से विकलांग वर्ग और एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा.


वहीं 2.50 लाख रुपये से कम एनुअल इनकम वाले परिवारों के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता तक सब कुछ 


BPSC Lecturer Interview Schedule Released: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया लेक्चरर पदों का इंटरव्यू शेड्यूल, इस वेबसाइट से करें चेक