Jaipur News: जैसे ही शुक्रवार को 2000 के नोटों पर रोक की खबर आई, देर शाम जयपुर में दो करोड़ से अधिक नकदी की बरामदगी हुई. इसमें रोचक बात यह है कि जो कैश बरामद हुआ है उसमें 2 हजार और 500 के ही नोट हैं. यह बात खुद राजस्थान की मुख्यसचिव, पुलिस निदेशक और पुलिस कमिश्नर ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई है.


सीएम को दी गई जानकारी


नोटों की इतनी बड़ी खेप के बरामद होने से कई सवाल उठने लगे हैं. मगर, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव कहना है कि इसकी जांच चल रही है. पूरी तहकीकात के बाद बातें बताई जाएगीं. उन्होंने मीडिया को बताया कि ये सारे बातें सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को बता दी गई हैं. इस मामले में कुछ लोगों को डिटेन भी किया गया है.


2 करोड़ कैश, 1 किलो गोल्ड


देर शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि योजना भवन में IT डिपार्टमेंट के बेसमेंट में रखी 2 अलमारी को खोलने का प्रयास किया गया. उसमें लेपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला. उसमें करेंसी नोट थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार की रकम बरामद हुई है. इसके साथ में 1 किलो गोल्ड बिस्कुट मिला है. इतने बड़ी रकम में 500 और 2000 के नोट मिले हैं. इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जो जाच करेगी कि ये पैसा किसका था? यह अलमारी लंबे समय से बंद थी जिसे शुक्रवार को 3-4 बजे के आसपास खोला गया है. लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाले सूटकेस से ये रकम बरामद हुई है.


योजना भवन की घटना


पुलिस कमिश्नर आनंद श्री वास्तव ने कहा कि योजना भवन में सूचना प्रोधोगिकी विभाग है, जहां पर अलमारी में कागजात हैं. चैकिंग की जा रही थी और तहखाने में कुछ अलमारी थी, लेकिन दो खुल नहीं रही थी. किसी तकनीशियन को बुलाकर अलमारी तोड़ी गई तो यह रकम बरामद हुई है.


ये भी पढ़ें:- सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, बिजली-पानी को लेकर किया प्रदर्शन