राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र से शिक्षक और छात्रों के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपने ही स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्र को लेकर फरार हो गया. इसके विरोध में ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और स्कूल में पहुंचा प्रदर्शन किया. इसके बाद स्कूल को ताला जड़ दिया. दरअसल ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की.

 

यह हुआ मामला

 

मामला राजसमंद के आमेट क्षेत्र के दोवड़ा राजकीय स्कूल का है. यहां इंद्रजीत सिंह शिक्षक है जिनके खिलाफ इसी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के परिजनों ने आमेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि शिक्षक इंद्रजीत सिंह उनकी बेटी को बहाल फुसला कर भगा ले गया. मुकदमा सोमवार शाम को दर्ज कराया था. इसके बाद अगले दिन तक कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सभी ग्रामीण स्कूल पहुंचे और स्कूल के ताला जड़ दिया.

 

विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की. छात्रा के रिश्तेदार का कहना है कि सोमवार शाम को करीब 4 बजे हमे जानकारी मिली कि बच्ची को शिक्षक लेकर भाग गया है. उसी समय पुलिस को सूचना दी. उनका मोबाइल चालू था फिर भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की. फिर रात को 10 बजे उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया. 

 

आमेटा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था. फिलहाल उनकी लोकेशन मिल गई थी और उन्हें थाने लेकर आ रहे हैं. छात्रा बालिग है.