MP News: जबलपुर ब्लास्ट का आरोपी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है. 20 दिन से शमीम कबाड़ी फरार चल रहा है. शमीम कबाड़ी की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस 20 दिन बाद भी कबाड़खाने में मेजर ब्लास्ट के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. सोमवार (13 मई) को जबलपुर के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (COD) की टीम ने एक बार फिर कबाड़खाने पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में बमों के खोखों का जखीरा जब्त किया.


एडिशनल एसपी सोनाली दुबे के मुताबिक सीओडी की बरेला स्थित फायरिंग रेंज में खोखों को नष्ट किया जाएगा. बता दें कि अधारताल थाना क्षेत्र में खजरी-खिरिया बायपास स्थित हिस्ट्रीशीटर शमीम के कबाड़खाने में पिछले माह 25 अप्रैल 2024 को जबरदस्त विस्फोट हुआ था.


घटना में दो मजदूरों की जान चली गई थी. कबाड़खाने में विस्फोट के बाद दिल्ली से एनएसजी का बम निरोधक दस्ता जबलपुर पहुंचा था. उसने कबाड़खाने में चप्पे-चप्पे की जांच की थी. जांच में कबाड़खाने से मिले बम के खोखों को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी. एनएसजी की टीम ने करीब साढ़े 3 सौ छोटे-बड़े बमों के खोखों को नष्ट किया.


शमीम कबाड़ी अभी तक पकड़ से दूर


करीब 75 विस्फोट कर बमों के खोखों को नष्ट कबाड़खाने में किया गया. कबाड़खाने से मिले कुछ बम और बारूद के सैंपल टीम दिल्ली जांच के लिए ले गयी थी. एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि सोमवार को सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) की टीम ने कबाड़खाने पहुंचकर 30 एमएम गन में इस्तेमाल होने वाले फायर आर्म्स के लगभग दो हजार खोखे और 125 एमएम गन के फायर आर्म्स के 4 खोखे जब्त किए. पुलिस के अनुसार विस्फोटक होने की आशंका जताने पर खोखों को नष्ट कराने के लिए कहा गया था.


20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली


अब सीओडी की फायरिंग रेंज में फायर आर्म्स के खोखों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया की जाएगी. कहा जा रहा है कि जांच टीम सोमवार को कबाड़खाने से जब्ती की कार्रवाई पूरी नहीं कर सकी. आज मंगलवार (14 मई) को भी कबाड़खाने से कुछ और खोखों को जब्त करने की कार्रवाई की जा सकती है. कबाड़खाने में विस्फोट के बाद हिस्ट्रीशीटर शमीम फरार हो गया था. जबलपुर के आईजी ने गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया है. शमीम कबाड़ी के पुत्र फहीम और पार्टनर सुल्तान को पुलिस ने घटना वाले दिन गिरफ्तार कर लिया था.


आज से अलग-अलग राज्यों के दौरे पर CM मोहन यादव, BJP प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार