Rajatshan Wather: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तापमान में लगातार गिरावट जारी है. ऐसे में जयपुर आने वाले पर्यटकों पर भी इसका असर पड़ने की बात कही जा रही थी. लेकिन हवामहल और आमेर में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह से आमेर और हवामहल में भीड़ का जोर बना हुआ है.



सामान्य तौर पर जब यहां पर ठंड बढ़ती है तो पर्यटक कम आते हैं लेकिन इस बार यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा है. हवामहल अधीक्षक सरोज चंचलानी का कहना है कि यहाँ पर जनवरी से फरवरी तक पर्यटकों की संख्या में वृद्धि रहेगी. यही तो पर्यटन सीजन है. इस मौसम में ही यहां पर लोग आते हैं. यहां पर ठंड का कोई असर नहीं पड़ता है. हर दिन हवामहल में इनकी संख्या बढ़ रही है. यह बहुत राहत की बात है. 

आमेर, हवामहल और जलमहल पर भीड़ 
जयपुर में जहां मौसम में बदलाव है. वहीं आमेर, जल महल और हवा महल पर पर्यटकों की संख्या दिख रही है. यहां पर कोरोना काल के बाद से यह संख्या इतनी दिख रही है. लोगों में उत्साह दिख रहा है. जबकि, यहां पर पिछले कई सालों से भीड़ न के बराबर थी. मौसम के जानकारों का कहना है कि यहां जितनी ठंड बढ़ेगी उतने ही पर्यटक आएंगे. क्योंकि, पहाड़ों पर बर्फ पड़ रही है और मैदानी क्षेत्रों में जयपुर ही एक क्षेत्र हैं जहां पर लोगों को घूमने का अच्छा मौका मिल जाता है. बच्चों की छुट्टियां हैं और यहां पर पूरा उत्साह बना हुआ है. 

ठंड का पूरा जोर है 
पूर्वी राजस्थान के सीकर में सबसे कम तापमान रहा है. तीन डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. पूर्वी राजस्थान के सिरोही में सबसे अधिक तापमान रहा है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 26.6 डिग्री तापमान रहा है. इन क्षेत्रों के अलावा जयपुर और जोधपुर में ठंड का असर दिख रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Cabinet: चुनाव जीते महीना बीत गया और अभी तक बिना विभाग के बैठे हैं राजस्थान के मंत्री, आखिर देरी की क्या है वजह