Udaipur Weather Update: राजस्थान इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. गर्मी से लोग परेशान हैं. उदयपुर संभाग भी भीषण गर्मी से अछूता नहीं है. उदयपुर संभाग की बात करें तो पारा यहां पर 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. हालांकि, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में माउंट आबू के बाद उदयपुर जिले का तापमान सबसे कम रहा है. इस दौरान वागड़ क्षेत्र डूंगरपुर में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. फिलहाल अभी तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.


ऐसे में उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा (अब बांसवाड़ा संभाग) में प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. बढ़ते तापमान को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कई दिशा निर्देश देते हुए सामाजिक पहल की. 


सरकारी विभाग में लगेंगे ओआरएस कॉर्नर
बैठक में आयुक्त नीरज के पवन ने बढ़ती गर्मी को लेकर अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जहां पानी की समस्या है, वहां टैंकर से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए. बिजली निगम से सप्लाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और चिकित्सालयों में विभिन्न सुविधाओं, फ्री में दवा के वितरण जैसी व्यवस्था को बेहतर करने को कहा है. साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए ओआरएस की पर्याप्त उपलब्धता रखने को भी कहा है. 


वहीं संभागीय कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों के लिए ओआरएस कार्नर बनाने के निर्देश चिकित्सा विभाग को दिए गए. इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि गर्मी की स्थिति में जो कर्मचारी काम नहीं करता है, उसे चार्जशीट दे दी जाएगी.


तापमान बढ़ने की संभावना 
उदयपुर संभाग के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन खास बात यह है को पूरे प्रदेश में माउंट आबू के बाद सबसे कम तापमान उदयपुर का ही है. हालांकि संभाग के दूसरे जिलों में तापमान अधिक है. उदयपुर शहर का पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान सीजन में पहली बार 43 डिग्री तक पहुंच गया है. डूंगरपुर में 46.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 45.2 डिग्री तापमान रहा है. आने वाले दिनों में तापमान अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से मेडिकल कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, दिए गए ये निर्देश