Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नए साल के आगाज के साथ ही राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मंगलवार की सुबह कुहासा नजर आया. ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट देखा जा रहा है, जिससे विजिबिलटी के साथ-साथ ठिठुरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.


मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. घने कोहरे के प्रभाव से दिन का अधिकतम तापमान औसत से तीन-छह डिग्री तक नीचे दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से लेकर 9.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में घने कोहरे का दौर आगामी 3-4 दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई है.


आज कहां कितने डिग्री रहेगा तापमान
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही श्रीगंगा नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, चुरू में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


जबकि, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, कोटा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


बारिश के आसार नहीं
वहीं बाड़मेर में इस बार मौसम साफ है. बीकानेर और चुरुं में मौसम साफ नहीं है. यहां अगले दो दिन तक घना कोहरा रहेगा. हनुमानगढ़ में बहुत घना कोहरा है. इस तरह से नए साल की शुरुआत में ठंड ने तेजी पकड़ ली है. 15 जनवरी के बाद इस ठंड के मौसम में बड़ा बदलाव होगा. इस दौरान कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. ये किसानों के लिए भी बड़ी राहत है. 



ये भी पढ़ेंं: Rajasthan Politics: मंत्रिमंडल गठन के बाद राजपूत समाज में रोष, लोकसभा चुनाव से पहले BJP को दी ये चेतावनी