Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर लौट सकता है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते राजस्‍थान में मानसून के फिर से सक्रिय होने और अगले तीन दिनों में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्‍ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव वाला क्षेत्र बुधवार को उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय है और अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है.


यहां हो सकती है मध्यम बारिश
प्रवक्‍ता के मुताबिक, संबंधित क्षेत्र के प्रभाव से अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.


इन जिलों में अति बारिश का अनुमान
उन्‍होंने कहा कि आगामी तीन दिनों के दौरान भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 22 सितंबर को एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी आशंका है. इसके अलावा, आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य में बादल गरजने, बिजली चमकने और 30-40 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.


24 घंटे में हुई हल्की से भारी बारिश
प्रवक्ता के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के पूर्वी हिस्से में छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं बीते 24 घंटे में राज्‍य में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक 88 मिलीमीटर बार‍िश बांसवाड़ा के घाटोल में हुई है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में अगले महीने 50 लाख लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं, जानिए- क्या है वजह?


Rajasthan News: राजस्थान ने कायम किया नया रिकॉर्ड, एक दिन में की इतने हजार किलोग्राम गैस की बिक्री