Rajasthan News: राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने प्रदेश में 13 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए है. जहां 24 घंटे वाहनों को सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है. मंगलवार को राजस्थान स्टेट गैस स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिन में 96 हजार किलोग्राम गैस बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है.
घर-घर दे रहे पीएनजी गैस कनेक्शनराजस्थान सरकार में माइंस, पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) चेयरमेन डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया, आरएसजीएल ने कोटा में पाइपलाइन से घरेलू उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने और आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ ही पीएनजी गैस के चरणबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आरएसजीएल लगातार प्रोफिट में काम कर रहा है और आने वाले दिनों में कार्य के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. अग्रवाल ने संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए कहा कि टीम भावना से काम करते हुए कार्यों में और अधिक गति लाई जाएगी.
38 उद्योग पीएनजी गैस से संचालितआरएसजीएल के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि कोटा में 9 सीएनजी स्टेशन, जयपुर के कूकस में एक, नीमराना में एक और मध्यप्रदेश के ग्वालियर व श्योपुर में एक-एक सीएनजी स्टेशनों की स्थापना कर 24 घंटे सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है.
कोटा में जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछा दी गई है उन क्षेत्रों में पाइप लाइन से गैस कनेक्शन दिए जाने का कार्य जारी है. इसके साथ ही 38 उद्योगों को पीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरएसजीएल के टर्नओवर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लाभांश वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें