Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नए साल से सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है. इसी के साथ ही प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोहरे ने कई जिलों को अपनी चपेट में ले रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (21 जनवरी) और कल प्रदेश के कई हिस्सों में शीत दिन (Cold Day) दर्ज होने की संभावना है. ऐसे में पाले और कोहरे की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पाले की वजह से फसलों को नुकसान होने की भी संभावना है. ऐसे में इस हफ्ते फसलों को विशेष रूप से बचाने की सलाह दी गई है. 


मौसम विभाग ने एक-दो दिन किसानों को अपने फसलों की देखभाल करने और पाला से बचाने की सलाह देते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग राजस्थान के अनुसार पुर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, करौली और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुनानगढ़ और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए किसानों को चेतावनी दी गई है. 


राजस्थान में आज कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में न्यूनतम 6.0 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री, श्रीगंगानगर में न्यूनतम 7.0 और अधिकतम तापमान 17 डिग्री, चूरू में न्यूनतम 6.0 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जोधपुर में न्यूनतम 11 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री, बीकानेर में न्यूनतम 7.0 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री, जैसलमेर में न्यूनतम 8.0 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री, उदयपुर में न्यूनतम 8.0 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री, कोटा में न्यूनतम 8.0 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.


अभी और बढ़ेगी ठंड
वहीं प्रदेश के कुछ भागों में अगले दो दिनों घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और अधिक सर्दी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के विदा होने के साथ प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है. जैसे-जैसे प्रदेश का मौसम और अधिक शुष्क होगा, वैसे-वैसे और लोगों को और अधिक सर्दी का एहसास होने की पूरी संभावना है.  



ये भी पढें- Rajasthan Politics: सचिन पायलट का भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला, राहुल गांधी की यात्रा और इंडिया एलायंस पर की ये बात