Rajasthan Weather Update: राजस्थान के ज्यादातर इलाके इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कहीं हिट वेव चल रही है तो कहीं का तापमान औसत से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. उदयपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचा हुआ है. दिन में गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं. लू की चपेट में आने के बाद मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. मौसम की मार को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. हिट वेव से निपटने के लिए अस्पतालों को एडवायजरी जारी की गयी है.


उदयपुर संभाग के सबसे बड़े राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रोजाना हजारों मरीज आते हैं. हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि हिट वेव को लेकर सभी डॉक्टर अलर्ट पर हैं. कूलर और एयर कंडीशन युक्त कमरों को तैयार किया गया. हिट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए मेडिसिन विभाग भी सतर्क है. 350 बेड के अलावा ब्लॉक में भी मरीजों की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में जरूरत की सभी दवाइयां उपलब्ध हैं. हालाकि अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है.


हीट वेव से निपटने के लिए अस्पताल अलर्ट


उदयपुर का तापमान 6 मई को पिछले 24 घंटे में अधिकतम 39.7 डिग्री और न्यूनतम 23.8 रहा. वहीं, 7 मई को पिछले 24 घंटे में अधिकतम 38.5 और न्यूनतम 21.9 डिग्री तापमान रहा. आसमान से सूरज आग उगल रहा है. लोगों को रात में भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि लोगों को भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. 3 दिन के बाद उदयपुर का मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी दो-तीन दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा.


3 दिनों के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज


अधिकतम तापमान में भी 2-3 सेल्सियस और बढ़ोतरी की संभावना है. 10-11 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में आंधी चलेगी. गरज चमक के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान है. मौसम के बदले मिजाज से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग का कहना है कि हिट वेव का खतरा भी टल जायेगा. 


'मसाज के लिए महिलाएं भेज दो', बेशर्म पुलिसकर्मी की डिमांड, अब मांगी माफी