Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक कांस्टेबल ने ग्रामीणों से अधिकारियों की बॉडी मसाज के लिए महिला या लड़की की डिमांड कर दी. पुलिस कांस्टेबल और ग्रामीण की फोन पर की गई बातचीत का ऑडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा को शिकायत पत्र दिया और कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.


आरोप लगाया गया है कि धौलपुर पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल रामनरेश द्वारा सदर थाना क्षेत्र के गांव भागीरथपुरा गांव के एक व्यक्ति को फोन करके पुलिस अधिकारियों की बॉडी मसाज और रात रंगीन करने के लिए लड़की या महिला की डिमांड की है. कांस्टेबल से बातचीत का ऑडिओ वायरल हो गया है.


मामला रविवार का बताया जा रहा है. धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा गांव के रहने वाले गुडडू के फोन पर कांस्टेबल रामनरेश ने फोन कर कहा कि अधिकारियों की रात रंगीन करने और बॉडी मसाज करने के लड़की या महिला चाहिए. कांस्टेबल ने कहा कि एक महिला एक रात सोने के लिए या मसाज करने के लिए मिल जाये इसके बदले में 1000 रुपये दिए जायेंगे.


एक रात में कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस पर गांव के रहने वाले गुड्डू ने कांस्टेबल को जवाब दिया कि इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है लेकिन पास के गांव धीमरी में ऐसी व्यवस्था हो जाएगी. लेकिन कांस्टेबल ने धीमरी गांव के लिए मना कर दिया. कांस्टेबल गांव के गुड्डू से कई बार गांव से ही महिला उपलब्ध कराने की मांग करता है और फिर फोन को काट देता है.


गुडडू ने कांस्टेबल की इस हरकत से गांव के लोगों को अवगत कराया. ग्रामीणों का कांस्टेबल की इस हरकत से आक्रोश भड़क गया. ग्रामीणों ने लामबंद होकर पंचायत बुलाई और एसपी को शिकायत देने का फैसला लिया. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा को शिकायत देकर कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.


पंचायत में मांगी माफ़ी कांस्टेबल ने 


कांस्टेबल को सबक सिखाने के लिए ग्रामीणों ने एक पंचायत बुलाई. मामले को बढ़ता देखकर कांस्टेबल रामनरेश भगीरथपुर गांव पहुंचा और भरी पंचायत में कांस्टेबल ने ग्रामीणों से माफी मांगी. ग्रामीणों का कहना था कि कांस्टेबल पहले भी इस तरह की हरकत चुका है.
 क्या कहना है पुलिस का ?


धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया है कि आज कुछ ग्रामीण एक कांस्टेबल की शिकायत लेकर आये थे. कांस्टेबल के खिलाफ मिली शिकायत की जांच करा रहे हैं दोषी पाए जाने पर कांस्टेबल के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 2 लड़कों ने किया युवती का रेप, विरोध करने पर तलवार से हमला... काटी अंगुलियां, आरोपी फरार