Rajasthan Weather Update: पश्चिमी राज्य राजस्थान (Rajasthan) में बारिश का सिलसिला जारी है. कई इलाकों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई जबकि मौसम की यह प्रणाली शनिवार को भी सक्रिय रहेगी. बदलते मौसम के कारण अधिकतर जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर (Jaipur), श्रीगंगानगर (Sir Ganganagar), चुरु (Churu), जोधपुर (Jodhpur) समेत कई जिलों में गरज (Thunderstorm) के साथ बारिश (Rain) की संभावना व्यक्त की गई है. 

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. आईएमडी (IMD) के अनुसार बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा में शनिवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके अलावा कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण रविवार को भी आंधी और बारिश के आसार हैं. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है. बारिश के काऱण राजस्थान के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार बारिश की वजह से दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. इसलिए शनिवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहेगा.

इन जिलों में होगी जोरदार बारिशआईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक जयपुर में दिन का तापमान 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और राजधानी में गरज के साथ बारिश होगी.मौसम की यह स्थिति जोधपुर में भी देखने को मिलेगा. इस शहर में भी भारी बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं. दिन का तापमान यहां 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. चुरु में भी दिन के तापमान में गिरावट के आसार हैं. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि यहां गरज के साथ बारिश होगी.

बीकानेर में दिन का तापमान 26 से 35 डिग्री, उदयपुर में 25 से 36 डिग्री, कोटा में 26 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इन तीनों ही स्थानों में गरज के साथ बारिश होगी. वहीं, जैसलमेर में दिन का तापमान 30 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां हल्के बादल घिरे रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: Udaipur: गोगुंदा थाने में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 24 लाइन हाजिर