Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले (Udaipur District) में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत से इलाके में तनाव फैल गया. युवक की मौत से नाराज राजपूत समाज (Rajput Community) के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. मामले में परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि थाने के सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल को हटाया जाए. 

एसपी विकास कुमार ने संबंधित थाने के थानाधिकारी अनिल बिश्नोई सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा थाने में तैनात दूसरे पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. 

परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की

दरअसल गुरुवार (25 मई) रात को सुरेंद्र सिंह नामक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो वह उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे क्योंकि पुलिस युवक को यहां लाई थी. इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार (26 मई) दोपहर राजपूत समाज गोगुन्दा थाने के बाहर पहुंच कर दोषियों पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए, धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. 

परिजनों के साथ प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात कर दिया गया. एसपी विकास कुमार शर्मा ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और 24  पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया. परिजनों की मांग पर मृतक के शव का वीडियोग्राफी के जरिये पोस्टमॉर्टम हुआ. 

मृतक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था थाने

एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाने के 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, शेष लाइन हाजिर किया गया है. उन्होंने बताया कि एक युवती के गुमशुदगी मामला दर्ज हुआ था, जिसमें मृतक युवक का नाम था. इसके अलावा उस पर मारपीट का भी मुकदमा दर्ज था. एसपी ने बताया कि इसीलिए युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद ही सही पूरी स्थिति का पता चलेगा.

बता दें कि 15 मई को गोगुंदा के देवड़ों का खेड़ा निवासी 24 साल का सुरेन्द्र सिंह देवड़ा गांव की ही मेघवाल समाज की 22 साल की एक युवती को लेकर भाग गया था. युवती के परिजनों ने 16 मई को गोगुंदा थाने में गुमशुदगी दर्ज की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. युवक और युवती के परिजन मिलकर दोनों की तलाश कर रहे थे. परिजनों के समझाने के बाद फरार युवक- युवती ने अपनी लोकेशन बताई. जिसके सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी. 25 मई की सुबह पुलिस युवक- युवती को लेकर थाने पहुंची, जहां दोनों के बयान दर्ज कराये. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan: पति को आई नींद, रात को बालकनी की रेलिंग में साड़ी बांधकर हुई फरार नई नवेली दुल्हन