Rajasthan News: राजस्थान में सरकार बदल गई, लेकिन हालत नहीं बदले हैं. प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन प्रदेश में रेप की घटना फायरिंग लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं. राज्य के भरतपुर (Bharatpur) जिले में शुक्रवार  रात को लगभग नौ बजे एक सर्राफा का काम करने वाले  व्यापारी के गले पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया.ये पूरा मामला भरतपुर शहर के अटल बंद थाना क्षेत्र का है.


यहां एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर एक युवक ने उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया. सर्राफा व्यापारी के गले पर गंभीर चोट आई है. सर्राफा व्यवसायी का खून से लथपथ का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें सर्राफा व्यापारी चाकू मारने वाले युवक के बारे में बता रहा है. उसके गले से खून निकल रहा है, लेकिन व्यवसायी ने यह नहीं बताया है की युवक से झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है और क्यों उसने उसके गले पर चाकू से वार किया. 


अभी नहीं दर्ज हुआ है मामला


दरअसल, शहर के लक्ष्मण मंदिर के पास सर्राफा गली में शेरू नाम के सर्राफा व्यापारी की दुकान है. शेरू महाराष्ट्र का रहने वाला है और वह सर्राफा बाजार में सोने चांदी की ढलाई का काम करता है. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे शेरू दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहा था,  तभी वहां एक युवक आया. उसने सीधे शेरू की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. इसके बाद घायल सर्राफा व्यापारी चिल्लाया तो आसपास के सर्राफा व्यापारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शेरू को खून से लथपथ देखा तो, वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए. 


हालत गंभीर होने के कारण शेरू को तुरंत आरबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार, सर्राफा व्यवसायी अभी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है. इसलिए अभी तक इस घटना का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि सर्राफा व्यापारी वीडियो में वह आरोपी का नाम बता रहा है. उसी के आधार पर पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. अभी आरोपी फरार है. जैसे ही मामला दर्ज होगा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का दावा, बोले- 'हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे'