Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान की सरहदीय सीमा पर बसे बाड़मेर जिले के चौहटन में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया. लोगों के घरों में पानी भर गया भारी तबाही का खतरा अभी थमा भी नही था कि चौहटन में जहरीले सांपो के काटने के मामले बढ़ गए हैं. एक ही रात में 19 लोगो को जहरीले सांपों ने काटा है. 


दरअसल, रविवार को अस्पताल में 19 मरीज भर्ती होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. रात को एक साथ जहरीले सांप के काटे जाने के बाद बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया. हालांकि सभी मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रभारी डॉक्टर के अनुसार मरीजों में सांप के जहर का प्रभाव कम होने के कारण किसी को भी रेफर नहीं किया गया है. सभी की हालत सामान्य बनी हुई है. कुछ मरीजों को जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.


एक ही रात में आए कई मामले
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से शुक्रवार और शनिवार को तेज मूसलाधार बारिश होने के बाद रविवार को दिनभर गर्मी व उमस रहने से जमीन में नमी होने के  कारण से जहरीले सांप अपने घरों (बिलो) से बाहर निकल रहे हैं. इसी के कारण रविवार को शाम को अचानक एक साथ बड़ी संख्या में सांप के काटने के केस सामने आए हैं. यह सभी केस ग्रमीण क्षेत्र के लोगों के सामने आए हैं. करीब 19 लोगों को जहरीले सांप के काटने (सर्पदंश) के बाद चोहटन के अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में सभी मरीजों का डॉक्टर उपचार कर रहे हैं.


19 मरीजों को किया गया भर्ती
बाड़मेर सीएमएचओ सीएस गजराज ने बताया कि चौहटन क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनमें से 12 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई है. वहीं 7 मरीजों का उपचार अभी जारी है. अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों में सांप का जहर सामान्य नॉन पॉइज़निंग पाया गया हैं. अभी खतरे की कोई बात नहीं है हालांकि बारिश की सीजन में जहरीले सांपों को काटने का हाई रिस्क रहता हैं.


इस वजह से बची जान
चौहटन हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ अशोक पवार ने बताया कि जहरीले सांप के काटने के 2 मरीज रविवार को भर्ती थे. लेकिन रविवार रात अचानक 17 मरीज जहरीले सांप के काटने के बाद अस्पताल पहुंचे वार्ड पूरा फुल हो गया. अस्पताल में भर्ती कुल 19 मरीजों में से कुछ मरीजों को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जिन जहरीले सांपों ने लोगों को काटा है उनका जहर सामान्य था इस वजह से लोगों की जान बच गई.


हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों ने बताया कि जहरीले सांप ने अचानक काट लिया किसी घर से बाहर निकलने के दौरान काटा, किसी ने बताया कि खेत में काम करके लौटने के दौरान काटा, किसी ने बताया पशुधन की देखरेख करने के दौरान सांप ने पैरों में काट लिया. मरीजो ने बताया चोहटन हॉस्पिटल पहुंचे गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू कर दिया. सभी मरीजों की फिलहाल हालत ठीक है. डॉक्टर ने बताया कि सांपो में सामान्य जहर होने के कारण मरीजो को ज्यादा परेशानी नहीं हुई है. सभी मरीजो की हालात सामान्य बनी हुई हैं.


ये भी पढ़ें


Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय से राजस्थान में कई जगह बाढ़ के हालात, इन जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी