Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया. बिपरजॉय ने राज्य में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से कहर बरपा रखा है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को जहां टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालवाड़, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, वहीं अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और धौलपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कई जिलों में बाढ़ के हालातपिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में 12 इंच तक बारिश दर्ज की गई, वहीं पाली, जालौर, बाड़मेर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भरतपुर व कोटा संभाग में मंगलवार तक बिपरजॉय का असर बना रहेगा. केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात आगे कमजोर होगा और यह ज्यादा दबाव से कम दबाव वाले क्षेत्रों में परिवर्तित हो जाएगा.

कई ट्रेनें कैंसिलचक्रवात के कारण सबसे अधिक बारिश जालौर में हुई. पिछले 36 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं रेलवे ने जोधपुर से जालोर जाने वाली 11 ट्रेनों का परिचालन सोमवार तक रद्द कर दिया है. हाल ही में बने नए जिले सांचौर में भी 17 जून से लगातार भारी बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा है कि नर्मदा लिफ्ट नहर और सुरवा बांध के टूटने के कारण सांचोर के बीस गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है.

सेना ने संभाला मोर्चाबिपरजॉय चक्रवर्ती तूफान के कारण हुई मूसलाधार बारिश के बाद सांचौर, जालौर और बाड़मेर में हालात खराब लगातार हो रहे हैं. इस वजह से सुरावा बांध में पानी बढ़ने लगा. बिगड़ते हालात को देखते हुए जोधपुर से एसजीआरएफ के इंचार्ज एडिशनल एसपी लोकेश सलवार अपनी टीम के साथ जालौर और सांचौर में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.

ये भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy: राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, भारी बारिश से सांचौर में टूटा बांध, अब सेना ने संभाला मोर्चा