Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) में बीते दिनों जिला कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. नागौर में हुई हिस्ट्रीशीटर संदीप सेठी (Sandeep Sethi) की हत्या को देखते हुए मंगलवार को भरतपुर पुलिस (Bharatpur Police) पूरी तरह अलर्ट रही. सुबह से ही मथुरा गेट थाने से कोर्ट आने तक के रास्ते पर पुलिस ने नजर बना कर रखी. इस दौरान कोर्ट के बाहर खड़ी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही थी. किसकी गाड़ी है, क्यों खड़ी है? इन बातों की जानकारी ली जा रही थी. ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे.

 

भरतपुर पुलिस ने कृपाल सिंह हत्याकांड के सभी पांचों आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश नहीं किया. सभी आरोपियों को एक-एक कर पेश किया गया. फिलहाल कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 1 अक्टूबर तक जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि पुलिस ने कृपाल हत्याकांड के पांच मुख्य आरोपियों कुलदीप निवासी जघीना, विश्वेन्द्र निवासी शास्त्री नगर थाना मथुरा गेट, राहुल निवासी जघीना, विजयपाल निवासी उवार, प्रभाव निवासी जघीना को 11 सितंबर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मथुरा गेट थाने से कोर्ट तक आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उन्हें 12 तारीख को कोर्ट में पेश किया और 16 तारीख तक पुलिस रिमांड पर लिया था.




 

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए कार और हथियार

16 सितंबर को एक बार फिर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने फिर से 5 दिन की रिमांड की अर्जी लगाई. इसके बाद कोर्ट ने अर्जी मंजूर करते हुए 20 सितंबर तक पांचों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया था. पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ कर आरोपियों से कृपाल की हत्या करने के दौरान उपयोग में ली गई क्रेटा कार और 5 हथियारों को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया है. साथ ही कुछ कारतूस और 20 लाख रुपये और जमीनों के कागज भी बरामद किए हैं. पुलिस ने पांचों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले 6 सितंबर को कुलदीप के पिता कुंवर जीत निवासी जघीना को गिरफ्तार किया था.

 

पांचों आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया जेल

7 सितंबर को हरपाल निवासी उवार और मौना निवासी सैथरा को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों को पहले ही सेवर जेल भेजा जा चुका है. मंगलवार को कोर्ट ने कृपाल हत्याकांड के पांचों मुख्य आरोपियों को भी जेल भेज दिया है. सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि कृपाल सिंह के हत्या के पांचों आरोपियों को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया है. सोमवार को नागौर में जिला कोर्ट के बाहर हिस्ट्रीशीटर की हत्या को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के बीच पांचों आरोपियों को एक-एक कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को एक अक्टूबर तक जेल भेज दिया है. पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच पांचों आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है.