Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए यहां विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) कानूनी व्यवस्था, भ्रष्टाचार और प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस (Congress) सरकार पर हमलावर है. ऐसे में राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कई भर्तियों की घोषणा की हुई है, लेकिन उनमें से अब तक किसी की वेकेंसी नहीं निकली है. वहीं आचार संहिता सिर पर है. अक्टूबर के शुरुआत में कभी भी चुनाव घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है. इन सबके बीच हजारों युवा अब भी वेकेंसी के इंतजार में अब भी हैं. उदयपुर में संचालित माय मिशन निशुल्क कोचिंग सेंटर के निदेशक शुभम जैन ने बताया की कोचिंग सेंटर पर लंबे समय से छात्र कई भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि सरकार ने भी भर्तियों की घोषणा की है. छात्र भर्ती परीक्षाओं को लेकर जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार आचार संहिता से पहले इन भर्तियों की वेकेंसी निकाल देती है, तो छात्रों के समय और धन की बचत होगी. वहीं भर्तियों की बात करें तो सरकार ने कैलेंडर जारी किया था, जिसमें पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती 2023, सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती 2023, उपकारापाल सीधी भर्ती 2023, प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती 2023, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 (सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती 2023, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-3 (सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती 2023, पटवारी सीधी भर्ती सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं, लेकिन अब तक इसमें से किसी भी वेकेंसी नहीं निकली है. प्रदेश के हजारों युवा वेकेंसी का इंतजार कर रहे हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्टवहीं प्रतियोगी परीक्षा एक्सपर्ट संजय लुनावत ने कहा कि जिन भर्ती परीक्षाओं हेतु विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, उन पर आचार संहिता की वजह से कोई रुकावट नहीं आएगी, लेकिन जिन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होना शेष है, उन पर आचार संहिता प्रभावी होगी. अतः ऐसे पदों पर भर्ती प्रक्रिया आचार संहिता हटने के बाद ही प्रारंभ हो पाएगी. अभी आचार संहिता में सप्ताह भर लगने की संभावना है. सरकार इस दौरान भी विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ कर सकती है.

Barmer Crime News: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग के साथ किया रेप का प्रयास, पांच दिनों से था फरार, गिरफ्तार