Rajasthan Ram Navmi News: ऐतिहासिक उत्सव के रूप में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हुआ. रामलला के अयोध्या में विराजमान होने के बाद पहली बार रामनवमी का उत्सव आगामी 17 अप्रैल को पूरे भारत भर में भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसके लिए देशभर में अलग-अलग तरीके से तैयारियां शुरू कर दी है. कई धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ श्रीराम भक्तों ने भी इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में प्रसिद्ध मेवाड़ के कृष्ण धाम से भगवान ठाकुरजी का प्रसाद भगवान राम के दरबार अयोध्या भेजा जाएगा. 


हम जिस कृष्ण धाम की बात कर रहे हैं, वह राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित पुष्टिमार्गीय वैष्‍णव सम्‍प्रदाय की प्रमुख पीठ और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप वाले मंदिर श्रीनाथजी हैं. यहां राजस्थान ही नहीं गुजरात, मध्य प्रदेश सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. इस कृष्ण धाम से इस बार रामनवमी पर एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद अयोध्या धाम भेजा जा रहा है. इस प्रसाद को अयोध्या पहुंचाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही यह अयोध्या के लिए भेजा जाएगा.


नाथद्वारा से अयोध्या तक निकलेगी यात्रा
रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रथम बार श्रीजी प्रभु का महाप्रसाद एक लाख एक मठड़ी का महाप्रसाद देशभर में यात्रा के रूप में श्रीनाथजी के द्वार से श्रीराम के द्वार अयोध्या तक पहुंचेगा. यह प्रसाद रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में वैष्णव जन को वितरित किया जाएगा. यह यात्रा 14 अप्रैल को शुरू होगी. यात्रा नाथद्वारा से प्रारंभ होकर भीलवाड़ा, जयपुर, मथुरा जतीपुरा, लखनऊ आदि शहरों से होती हुई अयोध्या धाम पहुंचेगी. जहां पर 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर इसका वितरण भक्तों में किया जाएगा. रामनवमी के अवसर पर 11 हजार मठड़ी का प्रसाद नाथद्वारा में भी वितरित किया जाएगा.


भगवान श्रीनाथजी के प्रसाद के रूप में मठड़ी एक अनूठा व्यंजन है, जो देशभर में सिर्फ इसी मंदिर में तैयार किया जाता है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि गेहूं के आटे, मसालों और शक्कर की चाशनी से तैयार की जाने वाली मठड़ी का प्रसाद लंबे समय तक खराब नहीं होता है. 



Rajasthan News: एक्शन मोड में दिखी उदयपुर पुलिस, फिल्मी स्टाइल में बीच रोड 007 गैंग के इनामी गैंगस्टर को दबोचा