Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) ग्रामीण क्षेत्र कैथून में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में दो पुलिसकर्मी पिकअप ड्राइवर से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं. इस मामले का वीडियो सामने आते ही कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने दोनों पुलिस कांस्टेबल हरीश और मेघराज को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. हालांकि, यह वीडियो कब का है इसका पचा अभी नहीं चल पाया है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिकअप गाड़ी लहसुन भरकर ले जा रही थी, तभी दो पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोका और पैसे मांगे. ड्राइवर ने पैसे दिए और कुछ देर बात की, जिसमें यह पता चल रहा है कि इन पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों से पैसे लिए हैं. इस मामले में कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, अभी तक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है. इसके बावजूद यह साफ हो गया है कि यह वीडियो कैथून से कोटा के उम्मेदगंज के बीच स्थित नई सड़क मार्ग का है.

कैथून थाना क्षेत्र में तैनात थे पुलिसकर्मी इस पूरे मामले में एसपी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोटा ग्रामीण के कैथून में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों हरीश और मेघराज को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही एसपी करण शर्मा ने इन दोनों के संबंध में जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी वाहन चालक को यह कहते नजर आ रहे हैं कि यहां उन्हीं की तैनाती होगी. कोई दूसरा कोई नहीं आएगा. फिलहाल लोकसभा चुनाव है इसलिए वाहनों की जांच की जा रही है. वाहनों को पाबंद भी किया जा रहा है.

Rajasthan News: एक्शन मोड में दिखी उदयपुर पुलिस, फिल्मी स्टाइल में बीच रोड 007 गैंग के इनामी गैंगस्टर को दबोचा