Rajasthan Politics: राजस्थान में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. 'लाल डायरी' के लिए मशहूर राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) अब बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सीएम रहते हुए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और मेरे खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा झूठे मुकदमे चलवाए . गुढ़ा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ बीजेपी की जो बात हुई है उसी के अनुसार हम पूरा समर्थन देंगे और सहयोग करेंगे. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के निर्देशन में चुनाव प्रचार के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करेंगे.


गुढ़ा ने कहा कि ''पिछली कांग्रेस सरकार के समय गहलोत के कहने पर मेरे खिलाफ पुलिस एक्ट और पॉक्सों के मामलों सहित करीब आधा दर्जन झूठे मुकदमे चलाए गए. पिछले पांच सालों में राजस्थान महिला अत्याचारों के मामले में देश में सबसे आगे था.''


बदले की भावना से की है कार्रवाई 
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि ''जब मैंने इसके खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो मुझे बर्खास्त कर दिया गया और बदले की भावना से मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई. 2024 लोकसभा चुनाव में हम राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी के साथ प्रचार प्रसार करेंगे और मुख्य रूप से जालौर, सिरोही, झुंझुनू और सीकर लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी सभाएं आयोजित करेंगे. मेरा दावा है कि हम तीसरी बार 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएंगे.''


झुंझुनूं में पड़ सकता है असर ? 
राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा के बाद से झुंझुनूं लोकसभा सीट पर असर पड़ सकता है. उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा पिछले दिनों कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद से बीजेपी ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा को साधना शुरू कर दिया था. जिसका असर दिखने लगा था. अब गुढ़ा के बीजेपी में जाने से माहौल में बदलाव हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- 'मैं चांद तक सीढ़ियां बनाऊंगा', जोधपुर लोकसभा सीट 'मैं चांद के कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल