Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: देशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल और राज नेता सक्रिय हो चुके हैं. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए राजनेता कई तरह के उल जलूल बयान भी दे रहे हैं. इस चुनावी माहौल में कई नेताओं के बयान मीडिया में सुर्खियां बन रहे हैं. तो कई नेताओं के बयान सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हिंदुओं और मुसलमानों के लिए खास स्कीम भगवान और अल्लाह कैसे मिलेंगे.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरलजोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा का चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा एक सभा को संबोधित करते दिख रहे है. वीडियो में दिख रहा है, "मैं चांद तक सीढ़ियां बनाऊंगा.'' यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 'एक बढ़िया स्कीम लेकर आया हूं'कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा सभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि यहां पर जितने भी हिंदू बैठे हैं उनके लिए मैं एक बढ़िया स्कीम लेकर आया हूं. यह इसकी मुसलमान के लिए भी है इसमें एक पर दो फ्री हैं. मैं जमीन से लेकर चांद तक में सोने की सीढ़ियां बनाऊंगा, चांद पर जाकर वहां मैं ऐसा काम करूंगा आपको सीधा भगवान श्री राम मिलेंगे, भगवान श्री राम मिलते ही मुसलमान को उन्हको अल्लाह भी मिल जाएगा.
आगे उन्हों ने कहा कि मेरे सामने बैठे यह सरवन जी इनको जांभोजी मिल जाएंगे, सबको अपने-अपने भगवान मिल जाएंगे और उसके बाद मैं सीढ़ियां वापस उतारूंगा और वह चिड़िया नीचे उतर जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: भरतपुर में फिर होगी राम जन्मोत्सव की धूम, अयोध्या जैसा दिखेगा नजारा, कैसी है तैयारी?