Rajasthan Rain Forecast: राजस्थान में लंबे समय बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. बुधवार (13 सितंबर) को प्रदेश के कई हिस्सों हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. जिससे बीते कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों ने राहत सांस ली है. जयपुर मौसम विभाग ने गुरुवार (14 सितंबर) को चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, चुरु, नागौर, जोधुपर, बाडमेर सहित कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के इन जिलों में हल्की से मध्य दर्ज की बारिश होने की संभावना है. बीते दिन भी प्रदेश मानसून एक्टिव होने से करौली और धौलपुर सहित अन्य जगहों पर अच्छी बारिश हुई. 


मौसम विभान द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बंगला की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है. ये अगले दो से तीन दिनों में उड़ीसी और छत्तीसगढ़ होते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना है. इससे पूर्वी के राजस्थान के कोटा संभाग, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग समेत आसपास के इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश होने की संभावना है. विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताते हुए कहा कि 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक बारिश में इजाफा होने की उम्मीद जताई है. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 



5 से 6 दिनों तक यहां हो सकती है बारिश


बीते दिनों से मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र की तरफ खिसक रहा है. जिससे पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में 5 से 6 दिनों तक बादलों की गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य दर्ज की बारिश होने की संभावना है. इससे इन जगहों पर तेज और उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी. दरअसल, ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठने वाली नमी को स्थल की ओर खींच कर मानसून को एक्टिव करती हैं, जिससे बारिश की संभावना बनती है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के काफिले की गाड़ी के आगे लेटा शख्स, रखी ये मांग