Rajasthan Political Crisis Highlights: राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर सोनिया गांधी के घर पर हुई बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगी लिखित रिपोर्ट

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच गहलोत गुट के विधायकों इस्तीफा देने की बात कह दी है. वह स्पीकर सीपी जोशी के घर इस्तीफा देने पहुंच गए हैं.

ABP Live Last Updated: 26 Sep 2022 10:27 PM
राजस्थान में राजनीतिक नियुक्ति

सियासी उठापटक के बीच राजस्थान में राजनीतिक नियुक्ति हुई है. संगीता बेनीवाल को फिर से राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनया गया है.

शांति धारीवाल का बिना नाम लिए पायलट पर निशाना

राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, "राजस्थान के MLA गद्दारों को पुरस्कृत करना बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे व्यक्ति को CM बनाने के लिए एक महासचिव खुद प्रचार कर रहे हैं, ऐसे में ज़ाहिर तौर पर MLA को नाराज़ होना ही था. मेरे पास नाराज़ MLA के फोन आए. हम 34 दिन (2020) तक होटलों में इकट्ठा हुए थे आप उनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री बनाओ. सोनिया जी जिसे कहेंगी उसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा."

अशोक गहलोत के नामांकन की संभावना कम- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नामांकन करने की संभावना कम है. 30 सितंबर के बाद कांग्रेस नेतृत्व आगे फैसला करेगा. पार्टी गहलोत के चेहरे पर अगला चुनाव नहीं लड़ना चाहती. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि गहलोत के पक्ष में यह गोलबंदी उनके पार्टी अध्यक्ष बनने की संभावना के कारण हुई.

मेरी कांग्रेस के अध्यक्ष पद में रूची नहीं- कमलनाथ

कांग्रेस के अध्यक्ष पद में उनकी रुचि है या नहीं, इस सवाल पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि मेरी रुचि नहीं है. मैं तो नवरात्र के लिए दिल्ली आया हुआ हूं.

विमर्श के बाद पार्टी अध्यक्ष फैसला लेंगी : अजय माकन

गहलोत के वफादारों ने हमसे कहा था कि उनमें से किसी को सीएम बनाया जाना चाहिए. हमने उनसे कहा कि उनकी राय पार्टी प्रमुख के सामने रखी जाएगी और पारित प्रस्तावों के लिए कोई शर्त नहीं है; विचार-विमर्श के बाद पार्टी अध्यक्ष फैसला लेंगी : अजय माकन

कांग्रेस अध्यक्ष को मैंने और खड़गे जी ने बहुत विस्तार से जानकारी दी- माकन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चल रही बैठक खत्म होने के बाद AICC ऑब्जर्वर अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को मैंने और खड़गे जी ने बहुत विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने हमसे लिखित रिपोर्ट मांगी है जो हम आज या कल तक दे देंगे.

राजस्थान में सियासी घमासान , गहलोत ख़ेमे के विधायक दिख रहे हैं कॉन्फिडेंट

एक ओर जहां राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है तो वहीं सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेताओं ने पोलो ग्राउंड में सियासी खेल के बीच अब असली खेल में हिस्सा लिया. मंत्री अशोक चांदना, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, उदय लाल आंजना, राजेन्द्र यादव, लाल चंद कटारिया सहित कई   मंत्री पोलो ग्राउंड में मौजूद हैं. सभी गेम का उठा लुत्फ उठा रहे हैं., पोलो ग्राउंड में अशोक चांदना की टीम का आज फाइनल मैच है.

कांग्रेस BREAKING | गहलोत को लेकर कांग्रेस में आम राय नहीं

कांग्रेस BREAKING | गहलोत को लेकर कांग्रेस में आम राय नहीं 


- दिग्विजय, कमलनाथ, वेणुगोपाल, खड़गे भी अध्यक्ष पद की रेस में


 





कल जो भी हुआ उसके बारे में हमने पार्टी अध्यक्ष को बता दिया- खड़गे 

गहलोत से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कल जो भी हुआ उसके बारे में हमने पार्टी अध्यक्ष को बता दिया है. आखिर में जो भी फैसला लिया जाता है, उसका सभी को पालन करना होता है, पार्टी में अनुशासन होना चाहिए. कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख्यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए, उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने गए.

अजय माकन से गहलोत से मुलाकात नहीं हुई

हालांकि जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सोनिया गांधी आवास पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुलाकात करने के लिए आ सकते हैं. इससे पहले राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी, लेकिन अजय माकन से गहलोत से मुलाकात नहीं हुई. यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब पार्टी आलाकमान गहलोत गुट से नाराज बताया जा रहा है.

राजस्थान सियासी घमासान पर सोनिया गांधी के आवास पर बैठक शुरू, पहुंचने लगे नेता

राजस्थान में कांग्रेस की सियासी घमासान के बीच दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल मिलने पहुंचे हैं, उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से इस बैठक के लिए बुलाया गया है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात राजस्थान के अंदर चल रही खींचतान को लेकर होगी. इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के नेता अजय माकन को भी सोनिया गांधी ने अपने आवास पर बुलाया है. दोनों नेताओं को राजस्थान में आब्जर्वर के तौर पर भेजा गया था, जिसके बाद आज वह इस मुलाकात में राजस्थान को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

सोनिया गांधी के घर पहुंचे खड़गे और माकन

एआईसीसी पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे. वे उन्हें राजस्थान कांग्रेस संकट से संबंधित रिपोर्ट देंगे

आलाकमान जो फैसला करेंगे हम उसके साथ- कांग्रेस MLA गंगा देवी

 कांग्रेस MLA गंगा देवी ने कहा कि चिट्ठी के विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं वहां देर से पहुंची थी. मैंने चिट्ठी नहीं पढ़ी थी, मैंने इस्तीफा नहीं दिया, आलाकमान जो फैसला करेंगे हम उसके साथ हैं. पर्यवेक्षक से हमारी मिलने की बात थी लेकिन हम नहीं जा सके: ,

देखेंगे इस पर क्या कार्रवाई होती है- माकन

इस बारे में पूछे जाने पर माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब विधायक दल की कोई आधिकारिक बैठक बुलाई गई हो और यदि कोई उसी के समानांतर एक अनाधिकारिक बैठक बुलाए, तो यह प्रथमदृष्टया ‘‘अनुशासनहीनता’’ है. माकन ने कहा, ‘‘आगे देखेंगे कि इस पर क्‍या कार्रवाई होती है.’’ उन्‍होंने कहा कि अभी यह जानकारी नहीं है कि कितने विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया है.

गहलोत के वफादार विधायकों का समानांतर बैठक करना अनुशासनहीनता : माकन

कांग्रेस के राजस्‍थान प्रभारी अजय माकन ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार विधायकों द्वारा व‍िधायक दल की बैठक में ल‍िए जाने वाले प्रस्‍ताव के लिए शर्तें रखने  की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इन विधायकों का व‍िधायक दल की आध‍िकार‍िक बैठक में शामिल न होकर उसके समानांतर अन्य बैठक करना ‘‘अनुशासनहीनता’’ है.माकन ने कहा कि विधायकों का एक समूह सशर्त प्रस्‍ताव पारित कराने पर जोर दे रहा था, जिसे उन्‍होंने स्वीकार नहीं किया.

सोनिया के घर पहुंचे केसी वेणुगोपाल

AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे.


 





सोनिया गांधी लेंगी आखिरी फैसला- खड़गे

हम 10 जनपथ जा रहे हैं और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. हम उन्हें  राजस्थान कांग्रेस संकट  से अवगत कराएंगे. वह अंततः इस पर निर्णय लेंगी.

अजय माकन बोले- हम रिपोर्ट देने जा रहे

एआईसीसी पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि जयपुर में विधायकों से मुलाकात कर हम दिल्ली पहुंचे. हम अपनी रिपोर्ट कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को देने जा रहे हैं,

ठगी का जवाब 2023 में राजस्थान की जनता देगी- सतीश पूनिया

राजस्थान में बीजेपी के चीफ सतीश पूनिया ने  एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस के सियासी पाखंड से प्रदेश का विकास ठप हुआ है, इस ठगी का जवाब 2023 में राजस्थान की जनता देगी. #CongressMuktRajasthan


 





हम सड़कों पर खून बहा सकते हैं-पीएस खाचरियावास

सीएम अशोक गहलोत के करीबी पीएस खाचरियावास ने कहा- ईडी, सीबीआई राजस्थान आ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर लड़ना होगा.सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस का हर विधायक और कार्यकर्ता एकजुट, हम सड़कों पर खून बहा सकते हैं. 

कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को दिल्ली बुलाया

राजस्थान संकट सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को दिल्ली बुलाया, कमलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं.

लोगों ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश की- प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरी आदत नहीं है  झूठ बोलने की . मैं धारीबाल के घर पर गया था , ये परिवार का मामला है. लोगों ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश की है . आलाकमान  ने किसी की नाम पर सहमति नहीं की है.

एक और बैठक क्यों बुलाई- कांग्रेस विधायक केएल बैरवा

कांग्रेस विधायक केएल बैरवा ने कहा कि सीएम फेस पर हाईकमान फैसला करे. ऐसी घटना के बाद अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की कोई संभावना नहीं है. एक और बैठक क्यों बुलाई, जब सीएम आवास पर बैठक होनी थी, क्या यह बगावत नहीं है?: 

मैरियट होटल पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

जयपुर: मैरियट होटल पहुंचे सीएम अशोक गहलोत


 





पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए होटल मेरिएटके लिए रवाना हुए सीएम अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत पार्टी के पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए होटल मेरिएट के लिए रवाना हुए

सचिन पायलट पार्टी का वफादार सिपाही- कांग्रेस नेता खिलाड़ी लाल बैरवा

कांग्रेस नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि एक बच्चे से भी पूछेंगे तो वह भी बता देगा कि इतना कुछ होने के बाद कुछ गुंजाइश नहीं बनती (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनने की). सचिन पायलट पार्टी का वफादार सिपाही है. सब (विधायक) आलाकमान के साथ है.

संदीप दीक्षित ने राजस्थान की खींचतान को कांग्रेस का लोकतंत्र बताया

राजस्थान कांग्रेस में घमासान पर संदीप दीक्षित ने इसे कांग्रेस का लोकतंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि बातचीत से मुद्दा सुलझ जाएगा . इससे यह भी साफ हो गया कि अध्यक्ष चुनाव में कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. संदीप दीक्षित ने कहा कि व्यक्तिगत पसंद नापसंद से हट कर  गहलोत को स्थिति को संभालना चाहिए.  बीजेपी के पहले "गहलोत–पायलट जोड़ो" तंज पर दीक्षित ने कहा, पहले लोकतंत्र सीखो.

सचिन पायलट को  राजस्थान का मुख्यमंत्री होना चाहिए- करण सिंह

कांग्रेस नेता करण सिंह ने कहा कि सचिन पायलट को  राजस्थान का मुख्यमंत्री होना चाहिए.अशोक गहलोत को भगवान सदबुदि दें.

अजय माकन ने बताई क्या है विधायकों की मांग

अजय माकन ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी से पूछकर विधायक दल की मीटिंग रखी गयी थी. हमलोग विधायकों से 1 टू 1 बातचीत करने के लिए तैयार थे. विधायक ने हमलोग के पास 3 शर्त रखी. विधायक ने ग्रुप में हमसे बात करने की कोशिश की. विधायको  ने कहा सचिन पायलट को सीएम न बनाया जाए, विधायको ने कहा हम 102 विधायक में से किसी को सीएम बनाया जाये. अब हमलोग वापस दिल्ली जा रहे है। और सोनिया गांधी को रिपोर्ट करेंगें.

भारत जोड़ो हुआ नहीं.. कांग्रेस तोड़ो हो गया!- गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान कांग्रेस में मौजूदा हालात पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- भारत जोड़ो हुआ नहीं.. कांग्रेस तोड़ो हो गया!

एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति- अनुराग ठाकुर

राजस्थान में राजनीतिक हालात पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में कुर्सी की लडाई चल रही है. एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है.

गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों के पास गए और फिर...

सूत्रों के मुताबिक गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों को प्रस्ताव पारित करवाने के लिए मनाने गए थे मगर विधायकों ने ये कह कर मना कर दिया था कि हम नहीं जाएंगे, गहलोत साहब तो सोनिया गांधी के सामने चुप हो जाएंगे और फंस हम जाएंगे.

दिल्ली से आए पर्यवेक्षक आज भी जयपुर में.

जयपुर - दिल्ली से आए पर्यवेक्षक आज भी जयपुर में. सोनिया गांधी को अधिकृत करने के प्रस्ताव की कोशिश जारी.

माकन और खड़गे देंगे सोनिया गांधी को देंगे राजस्थान की वर्तमान स्थिति की जानकारी

अजय माकन और खड़गे आज दोपहर 2:00 बजे की फ्लाइट से दिल्ली होंगे रवाना, 2:00 बजे से पहले एक बार दोनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट से भी कर सकते हैं चर्चा, वही कई विधायकों से भी मुलाकात करने की चर्चा, उसके बाद दोनों ऑब्ज़र्वर जाएंगे दिल्ली. सोनिया गांधी को देंगे राजस्थान की वर्तमान स्थिति की जानकारी .

विधानसभा भंग करने की सिफारिश करें सीएम- राजेंद्र राठौर

BJP नेता राजेंद्र राठौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री को कैबिनेट बुलाकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहली बार बहादुर विधायक ने आलाकमान को ललकार है. राठौर ने कहा कि बीजेपी को इस घटनाक्रम से कोई लेना--देना नहीं है और राजस्थान में राजनीतिक अस्थिरता है.

क्या हैं गहलोत गुट की तीन शर्तें?

1- नए CM का चयन कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद हो
2- संकट में साथ रहने वाले 102 विधायकों में से नया CM चुना जाए
3- अशोक गहलोत की सहमति से ही CM का चेहरा तय हो

विवाद जल्द सुलझा लिया जाएगा-केसी वेणुगोपाल

गहलोत गुट के विधायक खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत से बिना पूछे फैसला किया गया, गहलोत हमारे अभिभावक, हमारी भावनाओं का सम्मान हो. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत और खड़गे से फोन पर बात की और बगावत की वजह पूछी, गहलोत ने कहा- ये विधायकों की अपनी भावना है. हालांकि केसी वेणुगोपाल ने गहलोत से बातचीत की खबरों का खंडन किया, कहा गहलोत से बात नहीं हुई, जो विवाद है जल्द सुलझा लिया जाएगा.

गहलोत गुट ने हाईकमान के सामने  रखी 3 शर्तें

राजस्थान कांग्रेस में सीएम को लेकर घमासान जारी है. देर रात तक जयपुर में खींचतान चलती रही. आज गहलोत और पायलट पर्यवेक्षकों के साथ दिल्ली जा सकते हैं. उधर गहलोत गुट ने हाईकमान के सामने  3 शर्तें रख दी हैं. गहलोत समर्थकों ने कहा है की नए सीएम का चयन कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद हो. साथ ही गहलोत की सहमति से हो. यही नहीं ये भी कहा गया है कि जो 102 विधायक संकट में काग्रेस के साथ थे उन्हीं लोगों में से सीएम चुना जाए.

स्पीकर सीपी जोशी के आवास से अपने घर रवाना हुए गहलोत गुट के विधायक

राजस्थान में रविवार शाम से देर रात तक चले सियासी घमासान का हल नहीं निकला. अब गहलोत गुट के विधायक स्पीकर सीपी जोशी के घर से निकलकर अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. कहा जा रहा है कि अब सोमवार को फिर से होने वाली मीटिंग में कुछ फैसला हो सकता है.

राज्य मंत्री खाचरियावास और शांति धारीवाल पहुंचे CM आवास

राजस्थान कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच राज्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पहुंचे. यहां पर वह सीएम गहलोत और AICC पर्यवेक्षक अजय माकन व मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर रहे हैं.

राजस्थान कांग्रेस का सियासी संग्राम जल्द सुलझेगा- केसी वेणुगोपाल

राजस्थान कांग्रेस के सियासी संग्राम पर कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह जल्द सुलझेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न आज सीएम अशोक गहलोत से बात हुई, न उन्होंने मुझे फोन किया.


 

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बगावत पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का तंज

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बगावत पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तंज कसा है. बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा- कृपया पहले इन्हें जोड़ लो .

राजस्थान सियासी संग्राम के बीच गहलोत-पायलट नहीं जाएंगे दिल्ली !

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली नहीं जाएंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि आज रात में ही फैसला करें.

बागी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल CM गहलोत से मिलने पहुंचा

राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच बागी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्पीकर सीपी जोशी के घर से सीएम आवास की ओर रवाना हो गए हैं. चार विधायकों के प्रतिनिधमंडल में मंत्री धारीवाल प्रताप सिंह और महेश जोशी सीएम आवास अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं.


 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक रद्द, दोनों पर्यवेक्षक वापस दिल्ली लौटेंगे

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक रद्द मानी जा रही है और दोनों पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे व अजय माकन दिल्ली वापस जाएंगे. कहा जहा रहा है कि सीएलपी की बैठक के लिए जब पर्यवेक्षक सीएम आवास पहुंचे तो उन्होंने पाया कि आधिकारिक तौर पर सीएलपी मीट नहीं बुलाई गई और गहलोत ने उन्हें बताया कि विधायकों ने आने से इनकार कर दिया है. इसलिए अब वे स्थिति का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. अब देखना होगा कि विधायक अभी सीएम आवास जाते हैं या नहीं.

सीपी जोशी के घर से निकल यहां जाएंगे गहोलत गुट के विधायक

राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा देने पहुंचे गहलोत गुट के विधायक यहां से निकलकर सीएम आवास जाएंगे. वहां पर पर मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से मिल सकते हैं.

AAP सांसद राघव चड्ढा ने राजस्थान के सियासी घमासान पर कहा- कांग्रेस खत्म...

राजस्थान के सियासी घमासान पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस पूरे घटनाक्रम पर आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा- " कांग्रेस ख़त्म है…केजरीवाल विकल्प है"

बाड़ेबंदी की सरकार, एक बार फिर बाड़े में जाने को तैयार- गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान में चल रहे कांग्रेस के सियासी संग्राम को लेकर अब विपक्ष की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा-  बाड़ेबंदी की सरकार..एक बार फिर बाड़े में जाने को तैयार!!

राजस्थान सियासी संग्राम पर केसी वेणु गोपाल ने सीएम गहलोत से फोन पर की बात

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत से फोन पर बात की. इस मामले पर वेणुगोपाल ने गहलोत से वजह पूछी तो इस पर सीएम गहलोत ने कहा कि ये विधायकों की भावना है. 

राजस्थान के सियासी संग्राम पर RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कही ये बात

राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- " राजस्थान के सम्बंध में गठजोड़ को निभाने में ना हमने कोई कसर छोड़ी है और ना ही आज उसमें कोई परिवर्तन होगा. अगर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पश्चात कोई नया समीकरण बनता है तो राज्य में मुख्यमंत्री पद का फ़ैसला भी कांग्रेस को लेना होगा."

कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- पार्टी हमारी नहीं सुनती

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत खेमे के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 100 से अधिक विधायक एक तरफ हैं और  10-15 विधायक एक तरफ हैं. 10-15 विधायकों की बात सुनी जाएगी और बाकी की नहीं. पार्टी हमारी नहीं सुनती, अपने आप फैसले हो जाते हैं. सरकार नहीं गिरी है, हमारे परिवार के मुखिया(अशोक गहलोत) हमारी बात सुनेंगे तो नाराजगी दूर हो जाएगी. लोकतंत्र संख्या बल से चलता है, राजस्थान के विधायक जिसके साथ होंगे, नेता वही होगा.

गहलोत गुट के विधायक राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पहुंचे

राजस्थान में सचिन पायलट को सीएम बनाने के खिलाफ गहोलत खेमे के विधायक राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास इस्तीफा लेकर पहुंच गए हैं.

राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी, गहोलत गुट को पायलट मंजूर नहीं

राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच सीए अशोक गहलोत गुट के विधायकों ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. कांग्रेस विधायक सचिन पायलट के सीएम बनने को लेकर वह स्पीकर सीपी जोशी के घर इस्तीफा देने पहुंच गए हैं.

बैकग्राउंड

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है. इतना ही नहीं राजस्थान कांग्रेस (Congress) में बड़ी बगावत नजर आ रही है, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुट के विधायक इस्तीफा देने के लिए स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) के घर पहुंच गए हैं. अब सीएम अशोक गहलोत के समर्थन में कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे रहे हैं, उन्हें सचिन पायलट का नाम सीएम पद के लिए मंजूर नहीं है. वहीं कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, "सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. विधायक इस बात से खफा हैं कि सीएम अशोक गहलोत उनसे सलाह किए बिना कैसे फैसला ले सकते हैं. सीएम गहलोत विधायकों की सलाह पर ध्यान दें. हमारे साथ 92 विधायक हैं.


इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा 100 से अधिक विधायक एक तरफ हैं और  10-15 विधायक एक तरफ हैं. 10-15 विधायकों की बात सुनी जाएगी और बाकी की नहीं. पार्टी हमारी नहीं सुनती, अपने आप फैसले हो जाते हैं. सरकार नहीं गिरी है, हमारे परिवार के मुखिया(अशोक गहलोत) हमारी बात सुनेंगे तो नाराजगी दूर हो जाएगी. लोकतंत्र संख्या बल से चलता है, राजस्थान के विधायक जिसके साथ होंगे नेता वही होगा.


कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचे; सचिन पायलट भी वहां मौजूद हैंं. गहलोत गुट के विधायकों की बस स्पीकर सीपी जोशी के घर जा रही है. मतलब साफ है कि विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत गुट का विधायक कोई शामिल होने नहीं जा रहा है.


Rajasthan Politics: कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम? सियासी हलचल के बीच अशोक गहलोत ने बताया


Rajasthan Politics: राजस्थान में CM की कुर्सी को लेकर सियासी घमासान जारी, विधायकों से एक लाइन में प्रस्ताव चाहते हैं पर्यवेक्षक

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.