Rajasthan News: राजस्थान में सत्ता बदलते ही पुलिस-प्रशासन प्रदेश भर के अपराधियों से सख्ती से निपट रही है. राज्य में क्राइम कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) का गठन कर दिया है. आईपीएस ऑफिसर दिनेश एमएन इसके इंचार्ज बनाए गए हैं. इस टीम ने बुधवार से तीन दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में अपराधियों की धरपकड़ की गई.


इस अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 68एफ(1) के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्कर मुजीब उर्फ मुजीबुदीन निवासी घोटारसी थाना हथुनिया की अवैध मादक पदार्थो से कमाई गई 8 करोड़ रुपये कीमत की अवैध संपत्ति को फ्रीज कर दिया है.  एसपी अमित कुमार ने बताया कि 33 क्विंटल अवैध डोडाचुरा तस्करी करने के मामले में धमोत्तर पुलिस ने 18 नवंबर को आरोपी मुजीब उर्फ मुजीबुदीन को गिरफ्तार किया था.


कंपीटेंट अथॉरिटी ने दिया आदेश
एसएचओ हथुनिया द्वारा तस्कर की संपत्तियों की वित्तीय जांच की गई, जिसमें सामने आया कि इस तस्कर ने काली कमाई के जरिए मंदसौर रोड पर एक आलीशान होटल का निर्माण करवाया है. जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (1) के तहत पुलिस ने इस संपत्ति को फ्रीज करवाने के लिए कंपीटेंट अथॉरिटी नई दिल्ली के सामने आवेदन दिया था. अथॉरिटी द्वारा इस संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश दिए गए हैं.  


पहले भी पुलिस ने की है ऐसी कार्रवाई
इसके बाद बुधवार (27 दिसंबर) को होटल वेलवेट इन को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में पहले भी पुलिस सात मामलों में 19 करोड़ रुपये की संपत्तियां फ्रीज कर चुकी है. तस्करी के इस आठवें मामले को मिलाकर अब तक 27 करोड़ रुपये की काली कमाई से अर्जित संपत्तियों को फ्रीज किया गया है. वहीं आगे भी प्रतापगढ़ पुलिस अवैध मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से कमाई गई संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ(1) के तहत फ्रीज करने की कार्रवाई में जुटी है. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पीएम मोदी के लाइव संवाद में मौजूद रहे सभी बीजेपी विधायक, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत हुआ कार्यक्रम