Bharatpur Crime News Today: राजस्थान के भरतपुर जिले के गहनोलीमोड़ थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तरा किया है. आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कते हुए पार करते हुए पहले नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ शादी की और फिर हत्या कर शव को जल दिया.


इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को तीन लोग बहला फुसलाकर ले आये थे. यहां पर लाकर एक व्यक्ति ने नाबालिग से शादी कर ली और फिर उसकी हत्या कर शव को जला दिया.


पीड़ित पिता ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, इस संबंध में नाबालिग के पिता ने बीते 9 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि मेरी दो बेटियां हैं. बीते 22 फरवरी को मेरी नाबालिग बेटी को गांव गुदरई थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश से शाम को लगभग 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया. इसकी शिकायत पुलिस थाना ठेमी में दर्ज कराई गई थी. 
 
नाबालिग के भरतपुर में होने की मिली सूचना
नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि हम लोग भी अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे. पीड़ित पिता ने बताया कि 7 मई को मेरे साले अशोक ठाकुर ने फोन बताया कि भरतपुर की पुलिस नाबालिग लड़की के बारे में पूछताछ कर रही है.  जिसके बाद मैंने यह बात ठेमी पुलिस को बताई. ठेमी पुलिस पीड़ित पिता भरतपुर के गहनोली मोड़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पितू का नगला पहुंचे. 


यहां उन्हें पता चला की गांव नगला पितू के रहने वाले रामेश्वर उर्फ भूरा, राजेश उर्फ चन्दर और रामे भक्त उर्फ रामेश्वर नाम के तीन लोग नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने गांव ले आये थे. रामेश्वर उर्फ भूरा ने नाबालिग लड़की के साथ शादी कर लिया था और 21 अप्रेल को रामेश्वर उर्फ भूरा, राजेश और रामे भगत ने मिलकर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके शव को जला दिया. 


पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा 
इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा नंबर 94 / 24 में आईपीसी की धारा 363, 366, 366A, 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने रामेश्वर उर्फ भूरा, राजेश और रामे भक्त उर्फ रामेश्वर को थाना गहनोली मोड़ भरतपुर से गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी के PhD एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आज होगा जारी, 35 विभागों के लिए इतनी सीटों पर एडमिशन