Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में 28 अक्टूबर की शाम एक ज्वेलर की लूटपाट के दौरान, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश था और वह लगातार बदमाशों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ये मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी. इस मामले में पुलिस को बुधवार (8 नवंबर) को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने हत्या और लूटपाट में शामिल उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 


पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाशों का ये गैंग एक ही परिवार से हैं. गिरफ्तार तीनों बदमाशों में से दो भाई और एक भतीजा है. इन तीनों ने मिलकर गैंग बना रखा है, जो लूटपाट और हत्या जैसे आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. ये तीनों बदमाश काफी समय से फरार थे. गिरफ्तार तीनों बदमाशों उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. इन तीनों पर पुलिस ने 25000-25000 हजार का इनाम घोषित किया था. 


ज्वेलर को घर जाते समय मारी गोली
बता दें, बयाना कस्बे में 28 अक्टूबर को ज्वेलर साहिल जैन अपनी दुकान बंद कर बैग में सोने के जेवरात लेकर घर की तरफ जा रहा था. उसी समय बदमाशों ने लूटपाट करते हुए साहिल जैन को गोली मार दी. ज्वेलर के साथ लूटपाट और उसकी हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे. बदमाशों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. बुधवार को इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, जब इस लूट और हत्या की वारदात में शामिल तीनों ही बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.  


दो पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बयाना में वारदात वाली जगह के साथ आसपास लगे सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त करने में कामयाब रही. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में शामिल तीन बदमाश एक ही परिवार से हैं. बदमाशों में श्यामवीर ठाकुर, सुखबीर ठाकुर दोनों सगे भाई हैं और कान्हा ठाकुर उनका भतीजा है. ये तीनों उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं. इनमें मुख्य आरोपी श्यामवीर है, जिस पर आगरा में करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.इस मामले गिरफ्तार दूसरा अपराधी सुखबीर ठाकुर के खिलाफ आगरा जिले में करीब 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 


पुलिस को देख बदमाशों ने चलाई गोली
तीनों बदमाशों को पुलिस ने बुधवार (8 नवंबर) को दबिश देकर पकड़ने की कोशिश की, मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ज्वेलर साहिल जैन की हत्या करने के मामले में भरतपुर पुलिस ने बदमाश श्यामवीर और सुखबीर दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.


पुलिस ने क्या कहा?
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया 28 अक्टूबर को ज्वेलर की हत्या के बाद पुलिस टीम को सीसीटीवी में जांच के दौरान एक पल्सर बाइक की पहचान की, जो इस वारदात में इस्तेमाल की गई. पुलिस को जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त के बाद इस मामले में आगरा पुलिस की भी मदद ली गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक भरतपुर पुलिस की एक टीम का गठन कर आगरा भेजा गया. 


पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के मुताबिक, पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपियों में से एक श्यामवीर निवासी सूवेदार थाना खेड़ा राठौर अपने रिश्तेदार आकाश निवासी खोह कला थाना महुआ जिला दौसा से मिलने गया है. जब पुलिस की टीम श्यामवीर का पीछा कर रही थी, इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की, जिसमें गोली श्यामवीर के हाथ और पैर में लगी. जिसे हिरासत में लेकर आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों का सहयोग करने में कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: