Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के सिसायी रण में अब टिकट बंटवारे के बाद नेताओं के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. जहां नेता टिकट मिलने के बाद जनता के बीच पहुंच रहे हैं, वहीं जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है उनका दर्द छलक रहा है. ऐसे ही एक नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने अफसोस जाहिर किया साथ ही टिकट कटने की वजह भी बता दी है. ये नेता कोई और नहीं कांग्रेस के मौजूदा विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा हैं.


बताया क्यों कटा टिकट 
दरअसल, सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले और धौलपुर की बसेड़ी सीट से विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का इस बार कांग्रेस ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह पार्टी ने संजय जाटव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बसेड़ी से टिकट कटने के बाद खिलाड़ी लाल बैरवा ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि वे सचिन पायलट के करीबी हैं इसलिए उनका टिकट काटा गया है.


'आखिरी सांस तक पायलट के साथ'
खिलाड़ी लाल बैरवा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे राजस्थान के भविष्य कहे जाने वाले सचिन पायलट पसंद थे सीएम अशोक गहलोत को ये मंजूर नहीं था. इसी राजनीतिक मतभेद के चलेते मेरा टिकट कटा खैर कोई बात नहीं लेकिन मेरी आखिरी सांस सचिन पायलट के लिए समर्पित है." इतना लिखने के बाद उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी इस मैसेज के साथ टैग किया है.


सीएम गहलोत को ठहराया था जिम्मेदार 
बता दें कि खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपने टिकट कटने का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने बसेड़ी सीट से निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. इससे पहले टिकट कटने के बाद बैरवा ने कहा था कि 25 सितंबर को घटना हुई थी उसमें उन्होंने आलाकमान का साथ दिया उन्हें इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा.


संजय जाटव को दिया टिकट
गौरतलब है कि धौलपुर की बसेड़ी सीट से कांग्रेस ने संजय जाटव पर दांव खेला है. इससे पहले कांग्रेस ने संजय को करौली-धौलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़वा चुकी है. हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं अब उन्हें बसेड़ी से विधानसभा टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी सपा देगी कांग्रेस को चुनौती, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव