Bharatpur Crime News: राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. खनिज विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग और परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. भरतपुर संभाग के सभी जिलों में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन करने का मामला सामने आता रहा है. 


धौलपुर में खनन माफिया अवैध रूप से बजरी का खनन कर कारोबार करते हैं. इसी तर माफिया भरतपुर और डीग जिले की पहाड़ियों पर पत्थर का अवैध खनन करते हैं. अवैध खनन का कार्य करने वाले खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. पुलिस इन्हें रोकने की कोशिश करती है तो खनन माफिया हिट फायर करते हैं. 


765 टन खनन सामग्री जब्त
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन में यहां के सभी 6 जिलों में एक साथ एक दिवसीय ऑपरेशन अरावली के तहत कार्रवाई की गई. जिसमे लगभग 5 करोड़ की सामग्री और संसाधन को जब्त किया गया है.


पुलिस ने ऑपरेशन अरावली के तहत की गई कार्रवाई में लगभग 765 टन खनन सामग्री और 73 वाहनों को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 63 लोगों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरन पुलिस ने कुल दो करोड़ रुपये की खनन सामग्री और लगभग तीन करोड़ रुपये के वाहन जब्त किए हैं.


पुलिस ने कुल 59 ट्रैक्टर ट्राली, 9 ट्रक- डंपर और 5 एग्जावेटर जेसीबी क्रेन को जब्त किया है. पुलिस ने भरतपुर रेंज के सभी जिलों में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान 758 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने 177 टीम बनाकर कुल 316 स्थानों पर दबिश दी. पुलिस के द्वारा अचानक व्यापकर स्तर पर की गई कार्रवाई से खनन माफियों में हड़कंप मच गया. 


पुलिस ने दर्ज किए 55 एफआईआर
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि भरतपुर रेंज में 22 फरवरी से ऑपरेशन अरावली प्रहार अवैध पत्थरों के खनन, निर्गमन और अवैध बजरी के दोहन और निर्गमन के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया था.


भरतपुर रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में बीते मंगलवार (5 मार्च) को सुबह से ही एक साथ अवैध खनन और बजरी माफियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें पुलिस की टीम गठित कर 300 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई. इस मामले में कुल 55 एफआईआर दर्ज किया गया और 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया.


'लगातार होगी कार्रवाई'
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 73 वाहनों को जब्त किया. पुलिस ने इस कार्रवाई में लगभग 2 करोड़ के अवैध खनन के पत्थर और बजरी जब्त किया है और लगभग 3 करोड़ के वाहन जब्त किये है. पुलिस के मुताबिक, एक दिन में पूरे रेंज में अच्छी कार्रवाई की गई, यह कार्रवाई बंद नहीं होगी. इसको लेकर लगातार ऑपरेशन चलाया जाएगा.


पुलिस ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार ऑपरेशन विशेष अभियान समाप्त हो जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई बंद नहीं होनी होगी. उसी मंशा के अनुसार यह ऑपरेशन शुरू किया गया और यह लगातार चलने वाला ऑपरेशन है. जब तक अवैध खनन और अवैध बजरी के निर्गमन पर नियंत्रण स्थापित नहीं कर लेते हैं.  


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: वैभव गहलोत इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, अशोक गहलोत ने दिया बड़ा संकेत