Rajasthan News: राजस्थान की बीजेपी सरकार ने प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए का गैस सिलेंडर दिए जाने का वादा किया था. लेकिन प्रदेश में अभी तक गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है. भरतपुर में भी अगस्त माह के बाद से किसी को सब्सिडी नहीं मिली है. जबकि कांग्रेस सरकार द्वारा बीपीएल और उज्ज्वला गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 500 रुपये में गैस कनेक्शन देने का वादा किया था, जिसके बाद उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी भी डाली गई थी. 


लेकिन 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से उपभोक्ताओं को कोई सब्सिडी नहीं मिली रही है. जिसको लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा,




‘अगस्त के बाद से नहीं मिली रही गैस सिलेंडर पर सब्सिडी’
भरतपुर में जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त 2023 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिली है. उसके बाद से लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है. राजस्थान में बीजेपी सरकार को 3 महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन लोगों को गैस सब्सिडी नहीं मिल रही है. जबकि बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा.


अधिकारी भावना शर्मा ने बताया है कि गैस सब्सिडी सितंबर माह से बकाया चल रही है. विभाग द्वारा ऑयल कंपनी से डाटा कलेक्ट कर के सब्सिडी ट्रांसफर की जाती है लेकिन अभी सरकार की तरफ से ही  ट्रांसफर नहीं हो रहा है. पहले आचार संहिता लग गई थी अब नई सरकार आई है, हम कोशिश कर रहे है कि जल्द ही सब्सिडी खाते में ट्रांसफर की जाए.


पूर्व सीएम ने बीजेपी को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने देश में सबसे पहले 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी और हमने 500 रुपए में सिलेंडर देना शुरू कर दिया था जिससे करीब 76 लाख परिवारों को लाभ मिला. लेकिन आचार संहिता लगने के कारण नवंबर और दिसंबर में सब्सिडी ट्रांसफर रुक गई.  


बीजेपी ने 450 रूपए में उज्ज्वला गैस सिलेंडर देने की गारंटी तो दे दी और स्कीम लागू करने की झूठी वाहवाही भी लूट ली. परन्तु आजतक कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में सब्सिडी नहीं पहुंची है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमतें भी न घटाकर राजस्थान सरकार मोदी की गारंटी की हवा निकाल रही है.


क्या कहते है उज्ज्वला योजना के लाभार्थी
भरतपुर में उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही थी मगर जब से बीजेपी सरकार प्रदेश में आई है तब से गैस पर सब्सिडी बंद हो गई है. 450 रूपए में गैस सिलंडर देने का वादा करने वाली राजस्थान की बीजेपी सरकार 3 महीने से सब्सिडी नहीं दे रही है जिसकी वजह से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 913 रूपये में गैस सिलेंडर लेना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें: CM Bhajan Lal Sharma Corona Positive: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, दिया हेल्थ अपडेट