Rajasthan News: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan Petroleum Dealers Association) ने अपनी हड़ताल सोमवार को वापस ले ली. उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट (VAT) में कटौती की मांग करते हुए हड़ताल बुलाई थी जो सरकार के साथ बातचीत के बाद वापस ले ली गई है. एसोसिशन ने 11 मार्च सुबह 6 बजे से अपनी हड़ताल वापस ले ली है. 


जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर डीलर्स की मांगों को देखते हुए जिले में हड़ताल की गई थी. इस हड़ताल में जयपुर जिले के सभी डीलर्स ने भाग लिया और हड़ताल पूरी तरह सफल रही. 


सरकार और एसोसिएशन में एक घंटे चली बातचीत
एसोसिशन ने कहा कि रविवार दोपहर 12 बजे सरकार की ओर से बातचीत के लिए बुलाया गया था जिस बैठक में आरपीडीए के कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंह भाटी, सुनीत बगई, विजय मीणा और जयपुर जिलाध्यक्ष लादू सिंह, सचिव अमित सरावगी और जयपुर डीलर संदीप भारद्वाज मौजूद थे. 






मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया आश्वासन
सरकार की ओर से मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, आनंदी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार के सचिव और वित्त विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बातचीत लगभग एक घंटे चली और पूरी तरह सकारात्मक रही. राज्यवर्धन सिंह जी ने हमारी बातों को अच्छे से समझा और हमें आश्वस्त किया कि हमारी मांगों पर सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी और उन्होंने जनता को परेशानी से बचाने के लिए हड़ताल वापस लेने की अपील की.


जयपुर में निकाली जाएगी मौन रैली
एसोसिएशन ने कहा कि सरकार की ओर से मिले आश्वसान के बाद जनता की सुविधाओं और वार्षिक परीक्षा को देखते हुए जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशएन ने 11 मार्च सुबह 6 बजे से अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है. हालांकि आरपीडीए सोमवार को स्टैच्यू सर्किल से सचिवालय तक मौन रैली निकालेगी जो कि  पहले से घोषित थी. जिसमें जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी हिस्सा लेगा.


ये भी पढ़ेंRajasthan: बीजेपी में कांग्रेस के कई नेताओं के शामिल होने से ये नेता 'परेशान', इन सीटों पर बढ़ी टेंशन