Rajasthan News: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में डीएसपी के बेटे ट्रेनी सब इंस्पेक्टर करण पाल गोदारा को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को SOG ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हिरासत में मौजूद दो अन्य सब इंस्पेक्टर्स से पूछताछ जारी है. उनकी भूमिका साफ होने पर ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 


इस मामले में दर्ज एफआईआर में एसओजी ने 40 लोगों को नामजद किया है. दरअसल सितंबर 2021 में 859 पदों के लिए आयोजित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर राजधानी जयपुर में एक परीक्षा केंद्र से चुराकर आउट किया गया था. नकल गैंग ने इस पेपर को हासिल कर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए वसूले थे. 


निजी स्कूल से लीक हुआ था पेपर


एडीजी वीके सिंह के मुताबिक यह सभी जोधपुर, चूरू, जालौर, सांचौर, बाड़मेर जिले के रहने वाले है. उन्होंने आगे बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर में हसनपुरा के पास एक निजी स्कूल से लीक हुआ था. इस मामले में 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.


इनमें एक आरोपी राजेश खंडेलवाल है, जो कि हसनपुरा में शांति नगर स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सैकंडरी स्कूल में एसआई भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र का अधीक्षक था. राजेश ने ही सेंटर से पेपर लीक करके पेपर लीक गिरोह के एक सदस्य को दिया और फिर वहां से पेपर गिरोह के अन्य सदस्यों और अभ्यर्थियों तक पहुंचाया था.


इनकी हुई गिरफ्तारी


बता दें SOG ने कार्रवाई करते हुए एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के टॉपर नरेश कुमार निवासी सांचौर, सुरेंद्र कुमार निवासी सांचौर, विवेक भांबू निवासी चुरु, मनोहर लाल निवासी बाड़मेर, प्रेम सुखी निवासी बीकानेर, एकता निवासी चुरु, गोपीराम जांगू निवासी बाड़मेर, श्रवण कुमार विश्नोई निवासी बाड़मेर, भगवती विश्नोई निवासी जालौर, रोहिताश्व कुमार निवासी झुंझुनू, राजेश्वरी निवासी जालौर, नारंगी कुमार निवासी जालौर, चंचल कुमारी निवासी जोधपुर और करणपाल गोदारा निवासी बीकानेर को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें: Watch: देर रात छोटे से सैलून पहुंच कर CM भजनलाल ने कटवाए बाल, इस साधारण अंदाज की हो रही चर्चा