CM Bhajan Lal Sharma Gets His Hair Cut: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार (4 मार्च) देर रात बीकानेर के एक छोटे से सैलून पहुंचे. यहां उन्होंने बाल कटवाए. दरअसल, कृषि उपज मंडी के सामने स्थित मालचंद मारू के हेयर सैलून पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनकी हौसला अफजाई की. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मारू को 10 हजार रुपये का लोन मिला था, जिसकी सभी किस्तें उन्होंने समय से भर दीं. इसी कारण उन्हें दूसरे चरण में 20 हजार रुपये का ऋण मिला. 


गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच सरकार की स्वनिधि योजना के तहत सैलून मालिक मालचंद मारू को बड़ी सहायता मिली थी. पहले चरण का लोन समय से भर देने की वजह से उनको दूसरे चरण का ऋण भी आसानी से मिल गया. और उनकी दुकान बिना परेशानी के चल रही है. मारू का कहना है कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह सरकार की यह योजना बेहद लाभदायक है.






केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी साथ
गौरतलब है कि वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी दिखे. 


जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भजनलाल शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का हर उम्मीदवार पांच लाख वोट के अंतर से जीत दर्ज करेगा और संसद पहुंचेगा. सीएम भजनलाल का दावा है कि लोकसभा चुनाव के लिए बची सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का एलान जल्द कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: SI भर्ती पेपर लीक मामले में किरोड़ी लाल बोले- 'मगरमच्छ बहुत हैं, मैं...'