Deeg Latest News: राजस्थान के डीग जिले की नव नियुक्त कलेक्टर श्रुति भारद्वाज जिले की बागडोर संभालने के बाद एक्शन मोड में हैं. बीते दिनों उन्होंने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में स्थित पूंछरी का निरीक्षण कर उसे पर्यटन स्थल के रूप में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए थें. अब डीग जिले में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने के लिए जिले के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.


डीग में आज यानी बुधवार (6 फरवरी) से विधिवत रूप से स्वच्छता महाअभियान शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने खुद जिला मुख्यालय के प्राचीन किला, नई सड़क, मेला मैदान, बस स्टैंड, डाकघर जैसी जगहों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.


इस दौरान जिला कलेक्टर ने सफाई के लिए कई हॉटस्पॉट का चिन्हित किया. आज से शुरू होने वाले स्वच्छता महाअभियान में पूरी तरह से सफाई की जाएगी. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ गली मोहल्लों में जाकर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और अभियान के प्री एक्टिविटी के क्रम में जिले के सभी मुख्य स्थलों का निरीक्षण किया.


परेशानियों से मिलेगी निजात
स्वच्छता अभियान के लिए निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने व्यापारियों, आमजन और सफाई कर्मचारियों से बातचीत की और आवश्यक फीडबैक लिया. उन्होंने मुख्य रूप से मथुरा, वृंदावन और नजदीकी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं, जिले में रहने वाले आमजन को यातायात और गंदगी के कारण होने वाली समस्याओं को देखते हुए सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. सफाई महाअभियान से नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा, जिससे उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में आने वाली परेशानियों काफी हद तक निजात मिलेगी.


जल महल को आकर्षक बनाने पर फोकस
यह सफाई अभियाव स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी फायदेमंद रहेगा.अभियान में विशेष रूप से डीग की धरोहर जल महल को और अधिक गरिमामय और आकर्षक बनाने पर फोकस किया जाएगा. इसके अलावा अन्य पर्यटन स्थलों के साथ- साथ महत्वपूर्ण स्थानों की भी सफाई की जाएगी. जिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के अवसर पर उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, नगर परिषद आयुक्त मनोज मीना, विकास अधिकारी आरती गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 


सफाई अभियान जिला कलेक्टर ने क्या कहा?
डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सभी अधिकारियों के साथ हमने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया है. साफ- सफाई के परिप्रेक्ष्य में बस स्टैंड, मेला ग्राउंड, नई सड़क, जनूथर के किले को देखा है. उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत सारी समस्याएं हैं. साफ सफाई, मेंटेनेंस, पानी की निकासी, नाले की गंदगी जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए एक अभियान के रुप में शुरू किया जा रहा है. इस अभियान में सभी विभाग अपनी सहभागिता निभाएंगे और हमें उम्मीद है कि इस अभियान को सफल रूप से सम्पादित करेंगे.  


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पुलिस के एक्शन के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप, कार्रवाई के दौरान डंपर छोड़कर फरार