Times Now Lok Sabha Election Survey 2024: लोकसभा चुनाव की आहट के बीच बीजेपी और कांग्रेस ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत से बीजेपी उत्साहित है तो वहीं कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती है.


इस बीच टाइम्स नाऊ-Matrize ने लोगों के मूड को भांपने के लिए सर्वे किया है. इसके मुताबिक, बीजेपी एक बार फिर क्लीन स्वीप कर सकती है. कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, लोकसभा की 25 सीटों में से बीजेपी सभी 25 सीटें जीत सकती है.


बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने भी जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए का साथ छोड़ दिया था.


कितना वोट?


वहीं गुरुवार को आजतक और सी वोटर के सर्वे में भी इसी तरह का दावा किया गया. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें जीत सकती है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 58.6 और कांग्रेस को 35 फीसदी वोट मिल सकता है.


विधानसभा चुनाव में झटका


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. राज्य की 199 सीटों में से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस ने 69, भारत आदिवासी पार्टी ने 3, बीएसपी ने 2, आरएलडी ने एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक और अन्य ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में एक सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.


राजस्थान विधानसभा में वोट फीसदी की बात करें तो बीजेपी के खाते में 41.69 प्रतिशत और कांग्रेस के खाते में 39.53 प्रतिशत वोट आए.


अब लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का दावा है कि वह एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करेगी. वहीं कांग्रेस का कहना है कि पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.


Rajasthan News: राजस्थान में क्यों हारी कांग्रेस? सचिन पायलट ने बताई 'असल' वजह