Rajasthan Train Accident: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में सोमवार (5 फरवरी) दोपहर 12:00 बजे अचानक दो एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच हादसा होते-होते बच गया. क्योंकि एक ही ट्रैक पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें एक दूसरे के आमने-सामने आ गईं. यह तो गनीमत रही की दोनों ट्रेन आपस में टकराई नहीं. यह घटना पोखरण से 3 किलोमीटर दूर गोमट स्टेशन के पास की है. यह घटना दुर्घटना में नहीं बदली अन्यथा बढ़ा हादसा हो सकता था.


पोखरण से 3 किलोमीटर पहले गोमट गांव के पास रेलवे ट्रैक का डायवर्सन पॉइंट है, जहां से एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन को निकाला जाता है. इस दौरान सोमवार को 12:00 बजे के करीब जैसलमेर से आ रही लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को सिग्नल नही मिलने या खराब होने की वजह से यह लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पॉइंट से कुछ मीटर आगे निकल गई. सिग्नल की तकनीकी खराबी के कारण पोखरण की तरफ से आ रही साबरमती एक्सप्रेस और लालगढ़ एक्सप्रेस दोनों ट्रेन एक ट्रैक पर आ गईं. ऐसे में कुछ समय तक दोनों ट्रैक पर ही खड़ी रहीं.


 






तकनीकी खराबी के कारण हुआ? 


बताया जा रहा है कि टेक्निकल कमी को दूर करके लालगढ़ एक्सप्रेस को पीछे लिया गया. पीआरआई पुरुषोत्तम परवल ने बताया कि ट्रेन में सिग्नल का मामला होता है. जो कभी तकनीकी खराबी के कारण खराब हो जाता है. इसमें हादसा होने वाली जैसी कोई बात नहीं थी. आमतौर पर सिग्नल की वजह से लगता है कि ट्रेन उस पॉइंट आमने सामने आ जाती है. लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन लालगढ़ से जैसलमेर आती है. और साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद के बीच चलती है.


जोधपुर रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि गोमट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के लिए डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है, जहां पर एक ट्रेन रुकेगी और दूसरी ट्रेन निकलेगी. वहां ट्रैक पर एक पॉइंट है. जिससे आगे ट्रेन के जाने पर सामने वाली ट्रेन का सिग्नल रेड हो जाता है. उस जगह से ट्रेन 2 से 4 मीटर आगे चली गई थी. जिसके चलते सामने वाली ट्रेन का सिग्नल रेड हो गया था. टेक्निकल चीज को सही किया गया है. यह टेक्निकल पॉइंट है. इसमें हादसे जैसी कोई बात नहीं है.


ये भी पढ़ें: '2021 की समय-सीमा पूरे होने के तीन साल बाद भी...', जनगणना पर अशोक गहलोत ने केंद्र से पूछा सवाल