Bharatpur News: नववर्ष 2024 के आगमन को लेकर होटलों में सेलिब्रेट करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए तो बड़ी संख्या में लोगों ने भगवन के दर्शन और दान-पुण्य कर नववर्ष की शुरुआत की है. भरतपुर के लुधावई स्थित बड़े हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों के साथ हजारों की संख्या आसपास के श्रद्धालु पहुंचे और साधु संतो के दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की. 


भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर लुधावई टोल प्लाजा के पास स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर आज मिनी कुम्भ जैसा नजारा देखने को मिला. बड़े हनुमान मन्दिर पर आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया. भण्डारे में सैकड़ों साधु-संतो के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की. मंदिर पर आए सभी साधु संतों को कम्बल और आने-जाने का किराया दिया गया है. बड़े हनुमान मंदिर पर पहले महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 महंत रामदास के द्वारा प्रत्येक 30 दिसंबर को कम्बल वितरण और भण्डारे का आयोजन किया जाता था. लेकिन किन्हीं कारणों से कम्बल वितरण और भंडारे का आयोजन लगभग बंद सा हो गया था लेकिन अब फिर संत श्री श्री 1008 बाबा रामदास जी महामंडलेश्वर के निर्देशन से संत कौशल दास जी ने भंडारा और कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया है. 


सैकड़ों की संख्या में पहुंचे साधु संत 


बड़े हनुमान मंदिर पर आयोजित हुए कम्बल वितरण और विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में आसपास एवं दूरदराज से साधु - संतो ने शिरकत की. भंडारे में जो भी संत पहुंचे सभी को कम्बल और आने जाने का किराया दिया गया है. लुधावई स्थित बड़े हनुमान के आसपास के गांव में रहने वाले हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुँच कर प्रसादी ग्रहण की और संतो के दर्शन किये. इस मौके पर ग्रामीणों का कहना था कि आज का नजारा मिनी कुम्भ जैसा देखने को मिला है. 


क्या कहना है संत कौशल दास जी का 


लुधावई मंदिर पर रहने वाले संत कौशल दास जी ने बताया है की पहले मंदिर पर 30 दिसंबर को भण्डारे का आयोजन किया जाता था अब नव वर्ष के उपलक्ष्य में 01 जनवरी को हर साल किया जायेगा जिसमे जितने भी साधु - संत आएंगे उनको कम्बल वितरण किया जायेगा और आज भी लगभग 500 साधु - संत आये थे सबको एक - एक कम्बल और आने जाने का किराया भाड़ा देकर विदा किया है. तथा आसपास के गांव में रहने वाले हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में नववर्ष की धूम, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं