Rajasthan Cabinet: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम तैयार है, यानी शनिवार को राजस्थान के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. अब सिर्फ शेष रह गया है कि विभागों का बंटवारा. सबसे बड़ा सवाल है कि कौन से मंत्री को कौन सा विभाग दिया जा सकता है. मेवाड़ की 28 विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से 17 भाजपा के विधायकों ने जीत दर्ज की थी. जिसमें से दो कैबिनेट मिनिस्टर और एक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. ऐसे में उदयपुर जिले के झाड़ोल विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बने बाबूलाल खराड़ी मंत्री पद शपथ लेने के बाद सोमवार को पहली बार उदयपुर पहुंचे.


मंत्री खराड़ी का उदयपुर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. साथ ही पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. मीडिया से बातचीत करते हुए बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र में सबसे पहले काम क्या किया जाएगा.


सबसे बड़ी समस्या रोजगार के लिए पलायन, इसे रोकेंगे

 

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आदिवासी क्षेत्र में विकास की बात पर कहा कि उदयपुर जनजाति क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या लोगों का पलायन है. यहां से लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं. सरकार की तरफ से ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि यहां पर ही ठहराव हो और इनको रोजगार उपलब्ध हो सके. उदयपुर जनजाति क्षेत्र की बात करें तो यहां पर कच्चा माल बहुत मात्रा में उपलब्ध है. ऐसे में उन वस्तुओं की लघु उद्योग स्थापना की जाएगी, जिससे रॉ मटेरियल से यही के किसानों को रोजगार और आमदनी दोनों मिल सके.

 

उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे कारण है लंबे समय से इस धरती पर राज करने वाली सरकार का, आजादी के बाद से कभी भी इन्होंने आदिवासी क्षेत्र की सुध नहीं ली. जबकि जब भी भाजपा सरकार आई है तब बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए काम किया है.

 

कौन से विभाग की मिलेगी जिम्मेदारी

 

मंत्रिमंडल में कौन से विभाग मिलेगा इस सवाल पर बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि यह मेरा विषय नहीं है. यह पार्टी और संगठन द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने छोटे कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने के निर्णय पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी है जो काम करने वाले व्यक्ति को कहीं तक भी पहुंचा सकती है.