Rajasthan News: एनआईए ने आज राजस्थान समेत पूरे देश में पीएफआई संगठन के अनेक कार्यालयों पर एक साथ ऑपरेशन चलते हुए छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. देश में एक साथ 13 राज्यों पर ये रेड की गई है और इस रेड में अब तक सौ से भी ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. राजस्थान के भी चार शहरों में एक साथ रेड की गई है बताया जा रहा है कि पीएफआई से ताल्लुक रखने वाले कई लोग भूमिगत हो गए हैं. संगठन पर आरोप है कि ये लोग बिना अनुमति के कैंप चलाते हैं व अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल होते हैं. इस रेड के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. 
 
20 लोगों को लिया हिरासत में
राजस्थान के चार शहरों में भी एनआईए ने देर रात से आज सवेरे तक रेड की है. पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय पर भी आज सवेरे एनआईए की टीम पहुंची. जयपुर के अलावा कोटा, बारां, और उदयुपर में भी रेड की कार्रवाई जारी है. पीएफआई संगठन से जुड़े 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये भी सूचना है की इस रेड में ईडी के अफसर भी साथ हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि रेड से लोकल पुलिस को दूर रखा गया है. सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही ये रेड की जा रही है. 


जयपुर में भी कार्रवाई
जयपुर में पुराने शहर में स्थित मुस्लिम बहुल इलाके में एमडी रोड पर पीएफआई का कार्यालय बना हुआ हैं. यह प्रदेश स्तरीय कार्यालय एक गली में है. जिसमें आने आने के कई रास्ते हैं. बताया जा रहा है कि आज गली को चारों ओर घेरकर एएनआई के अफसर वहां पहुंचे और कई लोगों को हिरासत में लिया. माहौल खराब नहीं हो इसके लिए पहले ही सीआरपीएफ की टीमें तैनात कर दी गई थीं. आधे किलोमीटर के एरिया को सीआरपीएफ ने घेर रखा है. उसके बाद लोकल पुलिस को लगाया गया है. एमडी रोड को सवेरे से ब्लाक कर दिया गया है. जयपुर के अलावा कोटा, बांरा और उदयपुर में भी रेड की गई है.


उदयपुर में भी छापेमारी
उदयपुर के खंजीपीर इलाके के रहने वाले दो युवकों देर रात NIA टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. हिरासत में लिए गए मोहम्मद इरफान और मोहम्मद सलीम पीएफआई कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. इस तरह कोटा के सांगोद में टीम ने देर रात पूर्व पार्षद के बेटे को हिरासत में लिया. इसके विरोध में गुरुवार सुबह कुछ लोग थाने के सामने इकट्‌ठा हो गए. विज्ञान नगर इलाके में भी टीम ने अल सुबह कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों से पूछताछ की.


PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक इस्लामिक संगठन है. यह संगठन खुद को अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है. 2006 में इसकी स्थापना नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के उत्तराधिकारी के रूप में हुई. संगठन शुरू में केरल के कालीकट में एक्टिव था. इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में बताया जाता है. शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ 100 दिन तक आंदोलन चला था. मुस्लिम आरक्षण के लिए भी यह संगठन एक्टिव हुआ. 2006 में इस संगठन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में नेशनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. जानकारी के मुताबिक संगठन 24 राज्यों तक फैला है.


ये भी पढ़ें


Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ


NIA Raids: जयपुर में एनआईए की टीम ने मारी रेड, टेरर फंडिंग को लेकर PFI कार्यकर्ताओं से की पूछताछ