Invest Rajasthan Summit 2022: राजधानी जयपुर में आगामी 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 का आयोजन होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पावणों के स्वागत में गुलाबी नगरी को सजाया है. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए जेईसीसी कैंपस का दौरा किया और सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की. मंत्री रावत ने कहा कि  इन्वेस्ट राजस्थान की थीम 'कमिटेड एंड डिलीवर्ड' है. सरकार की मंशा है कि सरकार जो वादा कर रही है उसी के अनुरूप निवेश को धरातल पर उतारा जाए.


सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन
उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय समिट का उद्घाटन 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. समिट में देश विदेश के मशहूर उद्योगपतियों के साथ हाई प्रोफाइल डेलिगेट भी शिरकत करेंगे. बाहर से आने वाले सभी पावणे प्रदेश की सुखद तस्वीर अपनी स्मृतियों में सदैव संजोए रखें, इसके लिए विभाग और सरकार द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. अन्य विभागों के सहयोग से शहर को सजाया जा रहा है. देश-विदेश से डेलीगेट्स का आना भी शुरू हो गया है.


ऑडियो वीडियो प्रजेंटेशन की समीक्षा
वीनू गुप्ता के साथ उद्योग आयुक्त महेंद्र पारख, आयुक्त बीआईपी ओम कसेरा, अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी मनीषा अरोड़ा, रीको प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जेईसीसी में ताल छापर, केवलादेव, मुकुंदरा, आदि हॉल में विजिट किया. ऑडियो वीडियो प्रजेंटेशन के संचालन की समीक्षा की. अधिकारियों ने सभी प्रजेंटेशन को बारीकी से देखा और आवश्यक दिशा—निर्देश दिए.


निवेश के क्षेत्र में कीर्तिमान रचेगा राजस्थान
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि 7 और 8 अक्टूबर का दिन राज्य सरकार के लिए ऐतिहासिक होगा. सरकार ने 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 एमओयू और एलओआई हस्ताक्षरित किए हैं. इनमें से 1680 एमओयू और एलओआई क्रियान्वित अथवा क्रियान्वयन के चरण में हैं जो लगभग 40 परसेंट हैं. कुछ प्रमुख एमओयू और एलओआई का शिलान्यास एवं उद्घाटन इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में किया जाएगा.


देश के जाने माने उद्यमी होंगे शामिल
समिट में एल.एन. मित्तल (आर्सेलर मित्तल ग्रुप), गौतम अडानी, चैयरमेन (अडाणी ग्रुप), सी.के. बिरला (सीके बिरला ग्रुप), पुनीत चटवाल (इंडियन होटल्स कंपनी), डॉ. प्रवीर सिन्हा (टाटा पावर कम्पनी लि.), कमल बाली (वोल्वो ग्रुप), अजय श्रीराम (डी.सी.एम. श्रीराम), अनिल अग्रवाल (वेदांता ग्रुप), बी.सन्थानम (सेन्ट गोबेन) और संजीव पुरी (आई.टी.सी.) शिरकत करेंगे. इन्वेस्ट राजस्थान में करीब 3000 कंपनियों की भागीदारी प्रस्तावित है.
 
सेक्टोरल सत्रों में विशेषज्ञों का मिलेगा साथ
7 अक्टूबर को उद्घाटन सत्र के बाद एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानांतर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे. समानान्तर सेक्टोरल सत्रों में उस सेक्टर से संबंधित विशिष्ट व्यक्तियों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया है. समिट के अंतर्गत आयोजित होने वाला प्रत्येक सत्र अपने आप में भिन्न होगा जो एक विकसित राजस्थान की छवि को प्रदर्शित करेगा. दूसरे दिन 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी, जिसमें इस क्षेत्र को और अधिक विकसित किए जाने एवं इस क्षेत्र में उपलब्ध नई निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: उदयपुर में टूरिस्ट की बहार, होटलों में 70 फीसदी तक हुईं बुकिंग्स, मिल रहे ये खास पैकेज


Udaipur News: उदयपुर में हर दिन हो रही 20 करोड़ के सोने-चांदी की खरीदी, व्यापारियों बोले- तीन गुना ज्यादा हुआ व्यापार