Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. जहां कल खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी को आईएएस अफसरों की एसीआर भरने के मामले में उन्हें गुलाम तक कह दिया था. वहीं आज मंत्री महेश जोशी ने प्रताप सिंह खायरियावास के बयान का जवाब दिया है. 


'हां मैं हूं गुलाम'
उन्होंने कहा, "मुझे तो इसलिए बोलना लाजमी हो गया. मुझे लोग फोन करके पूछ रहे हैं कि आपकी गुलामी का क्या स्तर है. मुझे तो कोई संकोच नहीं है अपने आप को गुलाम कहने में. मैंने उस व्यवहार का गुलाम हूं जिसकी अपेक्षा सब रखते हैं. मैं पार्टी के प्रति निष्ठा रखता हूं. कार्यकर्ता भी हूं. मैं नहीं जानता उन्होंने ये किस संदर्भ में कहा है. मैं तो मेरी बात कर रहा हूं. मैं उनकी बात का खंडन नहीं कर रहा हूं मैं तो स्वीकार कर रहा हूं मैं गुलाम हूं. मैं अच्छे व्यवहार का गुलाम हूं."


दरअसल बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अपने एक बयान में कहा था कि आईएएस अधिकारियों की एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियों को मिलना चाहिए. इसके बाद मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मेरे विभाग में मुझे सभी अधिकार हैं.


'गुलामी करने का ले रखा है ठेका'
इस पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कह दिया कि कोई भी मंत्री एसीआर नहीं लिख रहा है तो फिर वह कैसे लिख रहे हैं. वह झूठ बोल रहे हैं. अगर गुलामी करने का ही ठेका ले रखा है तो लीजिए. उन्होंने ये भी कहा कि एक मंत्री को दूसरे मंत्री की बात नहीं काटनी चाहिए.


बता दें कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसीआर को लेकर सीएम को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा, "राजस्थान में 46 हजार मैट्रिक टन गेहूं खराब हो गया. इसके बाद मैंने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और उन्हें आदेश दिया कि मैं तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा. जो अधिकारी जनता का गेहूं लैप्स करवा दें उनके खिलाफ जांच के लिए मैंने सीएम गहलोत को पत्र लिखा है और जांच होगी."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: दिव्या मदेरणा का महेश जोशी पर फिर निशाना, कहा- एक पद से इस्तीफा दें मंत्री