Open Event Padharo IIT: हर किसी स्टूडेंट का सपना होता है कि वो आईआईटी कैंपस में पढ़ने जाए. लेकिन आईआईटी कैंपस तक पहुंचने का सफर काफी कठिन होता है. कुछ एक स्टूडेंट ही वहां तक पहुंच पाते हैं. लेकिन आईआईटी कैंपस को अंदर से एक बार देखने का सपना पूरा करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट और आम लोगों के लिए जोधपुर आईआईटी ने आज अपने द्वार खोल दिए हैं. साथ ही आईआईटी की तरफ से कैंपस में पहुंचे आमजन और छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. 


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी जोधपुर के डायरेक्टर शांतनु चौधरी ने बताया कि आईआईटी ने दूसरी बार आम लोगों के लिए अपने कैंपस के द्वार खोले हैं. "पधारो आईआईटी" के कार्यक्रम में शहर के लोगों के लिए रविवार 3 बजे से 7 बजे तक द्वार खोले गए. आमजन स्कूली छात्रों ने घूमकर आईआईटी का कोना-कोना देखा.




"पधारो आईआईटी" के लिए खोले गए द्वार


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी ने रविवार को आमजन और छात्रों के लिए पधारो आईआईटी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान 6 हजार स्कूली छात्र छात्राओं और उनके अभिभावक आईआईटी पहुंचे. आईआईटी के भव्य कैंपस को देखने का उत्साह बहुत खास था. लोगों ने इतने बड़े कैंपस को पैदल ही घूमकर देखा. बता दें कि आईआईटी जोधपुर की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी. करवड़ स्थित आईआईटी 852 एकड़ जमीन पर भव्य कैंपस का निर्माण किया गया हैं. यह कैंपस 7 साल पहले ही शिफ्ट हुई है. आईआईटी में बनी हुई एक लंबी टनल (सुरंग) सभी के लिए बहुत खास है. यह जोधपुर शहर से 25 किलोमीटर दूर करवड़ में स्थित है.


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कैंपस के इस साल के ओपन हाउस इवेंट "पधारो आईआईटी" में रविवार को आमजन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. लैबोरेट्री विजिट, कैंपस टूर, प्रदर्शनी, गेस्ट लेक्चर और प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के जरिए आमजन को रूबरू कराया गया. आईआईटी जोधपुर की यात्रा को देखकर छात्र और अभिभावक अभिभूत हो गए और अपने भविष्य के सपने पूरे करने की चुनौती स्वीकार करने लगे.




आईआईटी कैंपस टूर में यह रहा खास


लोगों ने आईआईटी कैंपस में लगे सुपर कंप्यूटर, लैब और भविष्य के रोबोट ड्रोन का मैकेनिज्म देखा और साथ ही यह जाना कि कैसे काम करते हैं. इसका भी आमजन डेमो दिखाया गया. पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधियों और तेज गर्मी से बचाने के लिए आईआईटी कैंपस को विशेष डोम के रूप में तैयार किया गया हैं. इस डोम के निर्माण से 5 डिग्री तापमान कम रहता हैं. डोम के ऊपर हरियाली की गई हैं. बता दें कि आईआईटी कैंपस में 4 किलोमीटर लंबी सुरंग है.  इस सुरंग का निर्माण खासतौर से कैंपस में बिजली, पानी और सीवरेज की व्यवस्थाए की गई है. आमजन में सुरंग को देखने का भी एक अलग ही उत्साह नजर आया.  उन लोगों ने समझा कि इस सुरंग के जरिए क्या कुछ किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Kota News: नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बाल-बाल बचीं 49 छात्राएं